मुंबई: फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिरने से लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप्प, २ घायल

मुंबई, । मंगलवार सुबह पश्चिम रेलवे के अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास गोखले फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर जाने से दो लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं इस हादसे के बाद लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप्प हो गई है.

बताया गया है कि ‘अंधेरी ईस्ट और वेस्ट को जोड़ने वाले गोखले ब्रिज का हिस्सा टूटकर ट्रैक पर गिरने से ओवरहेड (ओएचई) वायरों को भी नुकसान पहुंचा है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बीएमसी, फायर ब्रिगेड के अलावा रेलवे सुरक्षाबल (आरपीएफ) के कर्मचारी भी मौके पर सहायता के लिए मौजूद हैं.

ओवर ब्रिज के ऊपर और नीचे यातायात को अभी रोक दिया गया है.’ बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7.30 बजे अचानक से ये ब्रिज गिर गया. इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. हादसे के चलते अंधेरी और विरार के बीच लोकल सेवा ठप्प हो गई है.

अंधेरी से विले पार्ले जाने वाली सभी 4 लाइनें बंद कर दी गई हैं. ब्रिज गिरने के कारण मुंबई के मशहूर डब्बावालों का काम भी ठप हो गया है. ब्रिज के दूसरी तरफ ही दो स्कूल हैं, पास में ही रेलवे स्टेशन है. यही कारण है कि ये ब्रिज काफी इस्तेमाल में आता है.

मुंबई पुलिस के ट्वीट में कहा गया है कि ब्रिज के टूटने के बाद ट्रैफिक को रोका गया है. ब्रिज हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. कुछ अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका है. बारिश की वजह से राहत-बचाव कार्यों में देरी हो रही है. हादसों का कारण भी बारिश बताया जा रहा है. बता दें की मुंबई में देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है.

Comments are closed.