चेंबूर। मुंबई के चेंबूर इलाके में तिलक नगर के गणेश गार्डन स्थित सरगम सोसाइटी में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। सोसायटी के 14वीं मंजिल पर लगी आग देखते ही देखते भीषण हो गई। आग की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा बचाव कार्य अभी भी जारी है।
घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर बी एन पाणिग्रही ने बताया कि आग की जानकारी मिलते ही 8 फायर इंजन, एक पानी का टैंकर और कई एंबुलेंस मौके पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, जिसके बाद अब कुलिंग ऑपरेशन चल रहा है।
जानकारी के अनुसार आग लगने वाली जगह एक रिहायशी इलाका है, जहां गुरुवार शाम लगभग 7:50 पर आग लगी। आग लेवल 3 की बताई जा रही है। आग की चपेट में आए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.