मुंबई: 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले मे कोर्ट ने आज 24 सालों बाद अपना फैसल सुना दिया है l कोर्ट ने मुख्य आरोपी अबू सालेम को 25 सालों की सजा सुनाई है साथ ही साथ 2 लाख का जुर्माना भी लगाया है l साथ ही इस धमाकों में शामिल ताहिर मर्चेंट और फिरोज खान को कोर्ट ने फासी की सजा सुनाई है जबकी करिमुल्लाह को उम्रकैद और रियाज़ सिद्दीकी को 10 साल की सजा सुनाई है l
Related Posts
साथ ही कोर्ट ने करिमुल्लाह को 2 लाख का जुर्माना भी लगाया है l अबू सालेम को कोर्ट ने आतंकियो को हथियार पहुचने का दोषी पाया l कोर्ट में करिमुल्लाह धार्मिक ग्रन्थ पढ़ रहा था वही अबू सलेम मुस्का रहा था l ऐसा माना जा रहा है की अबू सलेम इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की रुख कर सकता है l इस धमाके मे 257 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 700 लोग घायल हो गए थे l वही पुर्तगाल से हुए प्रत्यर्पण संधि के तहत यह तय था की सलेम को 25 साल से जयादा की सजा नहीं हो सकती और उसको फासी की सजा भी नहीं हो सकती है l
Comments are closed.