न्यूज़ डेस्क : मैनपुरी में मायावती ने मुलायम सिंह के लिए पहली बार वोट मांगा l यह अजीब था एक दूसरे के धुर विरोधी मायावती और मुलायम एक साथ मंच पर पहली बार नजर आए और अपने 7 मिनट के भाषण के दौरान मुलायम सिंह ने छह बार मायावती का नाम लिया l
मुलायम सिंह ने कहा कि मायावती ने संकट के समय हमेशा सपा का साथ दिया है l सपा- बसपा गठबंधन ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी l मुलायम ने कहा कि मायावती उनके क्षेत्र में वोट मांगने आई है और उनका यह एहसान जिंदगी भर नहीं भूलेंगे l उसके बाद उन्होंने कहा कि हमे इसकी बहुत खुशी है और हम यहां पर मायावती जी का ताली बजा कर अभिनंदन करना चाहते हैं l
वहीं मायावती ने मुलायम को पिछड़ों का असली लीडर बताया और कहा कि वह मुलायम सिंह जी का बहुत आदर करती हैं और उनका एहसान जीवन भर नहीं भूलेंगे l
Comments are closed.