11 साल बाद टीवी पर लौटे मुकुल देव
एक आदिवासी अफगानी नेता की भूमिका निभाने के लिए इस एक्टर ने साइन किया डिस्कवरी जीत का आगामी शो ‘21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897’
हिन्दी फिल्मों और टीवी के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव एक दशक से ज्यादा समय के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। वे नए मनोरंजन चैनल डिस्कवरी जीत के फिक्शन शो ‘21 सरफरोश रू सारागढ़ी 1897’ में खल किरदार में नजर आएंगे। इस शो में वे एक आदिवासी अफगानी नेता गुल बादशाह का रोल निभाएंगे जो पशतून पर्वत क्षेत्र से आया है और भारतीय सैनिकों के खिलाफ लड़ता है। इस शो की जबर्दस्त कास्ट में मोहित रैना हवलदार ईश्वर सिंह के लीड रोल में हैं और ल्यूक केन्नी, मेजर डेस वोक्स बने हैं।
अभिमन्यु सिंह के कॉन्टिलो पिक्चर्स प्रा. लि. द्वारा बनाया जा रहा ‘21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897’ एक फिक्शन शो है जो ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 जांबाज सैनिकों की सच्ची कहानी से प्रेरित है। इन सैनिकों ने नार्थ वेस्ट फ्रंटियर क्षेत्र स्थित सारागढ़ी में सेना के ठिकाने की रक्षा की थी। गौरतलब है कि सितंबर 1897 में भारतीय सेना की इस पोस्ट पर 10,000 पशतून और ओराकजई आदिवासियों ने हमला कर दिया था।
इस रोल के लिए अपनी बोली और उच्चारण सही करने के लिए मुकुल अपने पिता और दोस्तों से बाकायदा ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वे अपने अभूतपूर्व अवतार से सभी को खूब इम्प्रेस भी कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने लंबा चोला, सलवार और आदिवासी पगड़ी पहनी है और आंखों में सुरमा भी लगाया है।
अपने रोल के बारे में बताते हुए मुकुल कहते हैं, ‘‘मुझे एक ऐसे प्रोजेक्ट का इंतजार था, जिसमें ड्रामा और दिलचस्पी के साथ-साथ टीवी पर इस समय दिखाई जाने वाली सामग्री से कुछ अलग हो। जब मुझे डिस्कवरी जीत से यह आॅफर मिला तो मुझे यकीन था कि यह रोल वैसा ही है। चूंकि सारागढ़ी का युद्ध हमारे इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय रहा है, इसलिए मैं भी इसका हिस्सा बनने के लिए फौरन तैयार हो गया।’’
मुकुल आगे बताते हैं, ‘‘मैंने बचपन से ही अफगानी संस्कृति देखी है। मेरे पिता पशतून और फारसी बोलना जानते हैं और उन्होंने मुझे शब्दों के सही उच्चारण सिखाए। चूंकि यह एक हिंदी सीरियल है, इसलिए इसमें मैंने अपना पर्सनल टच भी दिया है।’’
डिस्कवरी जीत, डिस्कवरी नेटवर्क का ब्रांड न्यू हिन्दी मनोरंजन चैैनल है, जो उद्देश्यपूर्ण और मनोरंजक सामग्री के जरिये हिन्दी मनोरंजन चैैनलों में चल रहे ढर्रे को तोड़ना चाहता है। जल्द ही शुरू होने जा रहे मनोरंजन चैनल डिस्कवरी जीत में न सिर्फ डिस्कवरी का कहानी कहने का अनूठा अंदाज शामिल होगा, बल्कि अनेक प्रेरणादायक कहानियों के जरिये इसमें बेस्ट रियल लाइफ मनोरंजन पेश किया जाएगा। इससे यकीनन लाखों दर्शकों को एक नई प्रेरणा मिलेगी।
देखिए ‘21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897’, जल्द आ रहा है नए मनोरंजन चैैनल डिस्कवरी जीत पर।
Comments are closed.