पटना : 2019 में देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने जा रहा है। उनकी जयंती पर शराबबंदी लागू करना उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा। चेन्नई में मुख्यमंत्री गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे। चेन्नई में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी बापू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है
उनका मानना है कि शराबबंदी से सभी वर्गों के लोगों में अत्यधिक सुधार आया है। शराबबंदी होने से बिहार उन्नति की अग्रसर पर है। शराबबंदी होने से आर्थिक स्थिति में सुधार और पारिवारिक कलह हिंसा में अत्यधिक कमी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि करुणानिधि भी शराबबंदी के मुख्य पक्षधर थे।
उनका मानना था कि सभी वर्ग के आदमी गरीब मजदूर किसान और विद्यार्थी तभी शराब की लत में फंसते जा रहे थे। 2016 में डीएमके ने विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भी शराबबंदी को प्रमुखता दी थी। करुणानिधि ने कहा था कि अगर डीएमके सत्ता में आई तो लोकहित में राज्य भर में शराबबंदी लागू की जाएगी। उत्तराधिकारी के रुप में अब यह इंस्टॉलिंग का दायित्व बनता है।
Comments are closed.