यूपी इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने लखनऊ पहुंचे मुकेश अंबानी सहित देश के दिग्गज उद्योगपति

लखनऊ । रिलांयस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ देश के दिग्गज उद्योगपति उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में शिकरत करने लखनऊ पहुंचे हैं। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों ने मुकेश अंबानी की अगवानी की।

महाराष्ट्र में हाल ही में 60 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने वाले मुकेश अंबानी से उत्तर प्रदेश को भी बड़ा निवेश मिलने की उम्मीद है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने महाराष्ट्र में देश का पहला इंटीग्रेटेड डिजिटल एरिया विकसित करने की घोषणा की है। वहां पर इस डिजिटल इंडस्ट्रियल एरिया पर दस वर्ष में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

मुकेश अंबानी से उत्तर प्रदेश को भी बड़ी उम्मीद है। मुकेश अंबानी आज चार्टर प्लेन अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ उनके पुत्र तथा पुत्री भी लखनऊ आए हैं। यूपी इन्वेस्टर्स समिट हिस्सा लेने के लिए रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी लखनऊ पहुंचे।

इसके साथ ही अमौसी एयरपोर्ट पर पांच चार्टर प्लेन से बड़े उद्योगपति उतरे हैं। दिल्ली से अडानी स्पेशल चार्टर से लखनऊ एयरपोर्ट उतरे। उद्योगपति खेमका चार्टर प्लेन से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। उद्योगपति जिंदल भी स्पेशल चार्टर से लखनऊ पहुंचे। सभी बड़े उद्योगपति अपने चार्टर प्लेन से लखनऊ पहुंचे हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर आज पांच स्पेशल चार्टर प्लेन की लैंडिंग हुई है। कल यहां 12 चार्टर प्लेन उतरे थे। देश के अधिकांश बड़े उद्योगपति इन्वेस्टर समिट शामिल होंगे। अमौसी एयरपोर्ट पर सभी का भव्य स्वागत किया गया है।

Comments are closed.