मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत अंबानी को रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी का डायरेक्टर किया नियुक्त

न्यूज़ डेस्क : भारत के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के मिशन क्लीन एनर्जी को उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी पूरा करेंगे। छोटे बेटे अनंत अंबानी को रिलायंस ग्रुप की दो सोलर कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। अनंत अंबानी को रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले फरवरी 2021 में अनंत को रिलायंस के ऑयल टू केमिकल बिजनेस का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था।

 

 

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 जून को रिलायंस एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ग्रीन एनर्जी के लिए नई कंपनी की घोषणा की। इसके लिए 60 हजार करोड़ के फंड का एलान किया और अनंत अंबानी को क्लीन एनर्जी की दोनों कंपनियों का निदेशक नियुक्त किया गया।  

 

 

जियो प्लैटफॉर्म के बोर्ड में भी हैं अनंत अंबानी 

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने हुई एनुअल जनरल मीटिंग में सऊदी अरामको के प्रमुख को भी O2C बिजनेस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि सऊदी अरामको इस कंपनी में 20 अरब डॉलर तक निवेश कर सकती है। पिछले साल अनंत अंबानी को जियो प्लैटफॉर्म के बोर्ड में शामिल किया गया था। इस बोर्ड में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी पहले से शामिल हैं। 

 

 

 

आकाश अंबानी को क्या-क्या जिम्मेदारी

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी 29 साल के हैं। वे जियो प्लैटफॉर्म्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में 2019 में शामिल हुए थे। अप्रैल 2018 में वे सावन मीडिया के बोर्ड में शामिल किए गए थे। अक्टूबर 2014 में उन्हें रिलायंस जियो इंफोकॉम और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल किया गया था।

 

 

 

अनंत अंबानी को ये सब मिलीं जिम्मेदारी

मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी हैं। उनकी उम्र 26 साल है। 21 जून 2021 को उन्हें रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर और रिलायंस न्यू सोलर के बोर्ड में शामिल किया गया है। फरवरी 2021 में वह रिलायंस ऑयल टू केमिकल बिजनेस के बोर्ड मेंबर बने। मार्च 2020 में उन्हें जियो प्लैटफॉर्म के बोर्ड में शामिल किया गया ।

 

 

 

क्लीन एनर्जी को लेकर मुकेश अंबानी की बड़ी योजना

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर एंड रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के अलावा आरआईएल ने पांच अन्य कंपनी- रिलायंस न्यू एनर्जी स्टोरेज, रिलायंस सोलर प्रोजेक्ट्स, रिलायंस स्टोरेज, रिलायंस न्यू एनर्जी कार्बन फाइबर एंड रिलायंस न्यू एनर्जी हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइसिस का गठन किया है। इन कंपनियों के गठन से जाहिर होता है कि क्लीन एनर्जी को लेकर मुकेश अंबानी बड़ी योजना पर काम कर रहे हैं।  सातों कंपनी में 3-3 डायरेक्टर हैं। इनमें एक कॉमन डायरेक्टर शंकर नटराजन हैं।

 

Comments are closed.