बहुप्रतीक्षित एसयूवी स्कॉडा कुशक हुआ लॉन्च , जानिये इसके फीचर

इंदौर , जुलाई 2021 : कार निर्माता कंपनी स्कॉडा के प्रमुख अग्रणी डीलर  सतगुरु  स्कॉडा ने “इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट” के तहत बहुप्रतिक्षित एसयूवी-स्कॉडा कुशक को 10.49 लाख रुपए की बेहद आकर्षक एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है| 

 

 

 

इस इस अवसर पर श्री अमित छाबड़ा, रीजनल हेड एवं श्री विकट बनोडकर, एएसएम ने बताया की स्कॉडा ऑटो इंडिया के लिए कुशक का लांच करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि इसके साथ ही हमने मोटर वाहनों के निरंतर प्रगतिशील बाजार के सबसे रोमांचक सेगमेंट में से एक में प्रवेश किया है | कुशक का निर्माण उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो वास्तव में हमारे ग्राहकों के लिए मायने रखते हैं, साथ ही इसे स्थानीय तौर पर और भारतीय बाजार के अनुरूप बनाया गया है|  बेहद प्रसंशीत MQB-A0-IN प्लेटफार्म पर निर्मित कुशक को शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है, जो दमदार, सुगठित, सुरक्षित, अधिक जगह वाला, विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित और भविष्य के लिहाज से समय की कसौटी पर खरा है|  हम पूरी रेंज में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध TSI टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराएंगे, ताकि प्रदर्शन, दक्षता, संशोधन और, आउटपुट का सर्वश्रेष्ठ संयोजन प्रस्तुत किया जा सके |

 

 

 

कुशक दिखने में बेहद दमदार एवं सुगठित है, जो पूरी तरह से भारतीय एसयूवी खरीदारों की पसंद के अनुरूप है|  इस वाहन का इंटीरियर खूबसूरती और आधुनिकता का बेजोड़ समिश्रण है, साथ ही इसमें ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए ब्रांड के बेहद खास “सिम्पली क्लेवर” सॉल्यूशन भी मौजूद है|  कुशक के सभी वेरिएंट में मानक के रूप में ईएससी (ESC ) के साथ-साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर सुरक्षा के शानदार फीचर्स मौजूद हैं |

 

 

  • कुशक अपने मनमोहन डिजाइन, उम्दा प्रदर्शन, बेहतर निर्माण गुणवत्ता, उत्कृष्ट सुरक्षा और कई सिम्पली क्लेवर सॉल्यूशंस के साथ दूसरे वाहनों से बिल्कुल अलग है|

  • पूरी दुनिया में सम्मान पाने वाली टेक्नोलॉजी से संचालित यह वाहन 2 इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है: 1.0L  और 1.5L TSI जो क्रमशः 115PS और 150PS का पावर उत्पन्न करता है| 

  • ट्रांसमिशन विकल्प : 6 -स्पीड स्पीड मैन्युअल, 6 -स्पीड स्पीडऑटोमेटिक और 7-स्पीड DSG

  • तीन ड्रीम्स की पेशकश : एक्टिव, एंबीशन और स्टाइल

  • 5 रंगों के विकल्पों के में उपलब्ध:  हनी ऑरेंज, टॉरनेडो रेड,  कैंडी व्हॉइट, रिफ्लेक्स सिल्वर और कार्बन स्टील |

  • 4 साल /100000 किलोमीटर की वारंटी, तथा 6 साल /150000 किलोमीटर एक्सटेंडेड वारंटी के साथ “मन की पूरी शांति” प्रदान करता है

Comments are closed.