श्री विजय सिंह वर्मा की ऑटो क्षेत्र क्र. 4 में दे रही है काटे की टक्कर 

  • क्षेत्र क्र 4 में निर्दलीय प्रत्याशी उमीदवार श्री विजय सिंह वर्मा लाबरिया भेरू के स्थानी निवाशी होने के वजह से स्थानी लोगो मे अच्छे पेट रखते है ,ओर स्थानी मुददो पर उनके द्वारा निकले गये जगो जनता जनार्धन से क्षेत्र में दिलो को छुवा है l

 

  • दादा द्वारा गंगवाल पर हो रही अवेध वसूली : स्मार्ट सिटी के लिए थोड़े गये  मकान के लिए वैकल्पिक स्थान दिलाने की आवाज मुवाजा दिलाने का वादा उठाया महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कैसे रोक सकते  है यह योजना क्षेत्र के लोगो को बहुत भा रही है जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जायेगे स्थानी मुददो से स्थानिय लोगो में बहोत जोश देखने को मिल रहा है भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है अन्य किसी प्रत्याशी ने स्थानीय मुददो को छुआ तक नही है इन्ही वजाह से भाई विजय सिंह वर्मा ऑटो वाले के दिनों-दिन जीत की उम्मीद बढती जा रही है l

 

 

  • उनके कार्यकर्ताओं में जोश के साथ नारे लगा रहे है अबकी बार चोट करारी है विजय वर्मा भारी है आज दिनांक 23/11/18 को इटवारिया बाजार,लोहा मंडी,राजमोहल्ला,जूना राजमोहल्ला, जंगम पूरा,एवं नरसिंह बाजार मेन रोड पर सगम जनसम्पर्क किया चित्र उसही अवसर का जनसंपर्क में सामिल कार्यकर्ता सराफत अली खान,फरहान मंसूरी,हाजी हफीस, आरिफ खान,इरफान देहरती,आशिफ शेक,सोहेल साह,नदीम शेक,हस्लाम खान,आरिफ बाबा,सादाब पटेल आदि कार्यकर्ता समलित थे।

Comments are closed.