ग्वालियर : मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने गलत खर्च बताने ने दोषी पाया और मिश्रा को चुनाव लड़ने पर 3 साल की रोक लगा दी है l यह फैसला 2008 चुनाव से सम्बंधित है l
मिश्रा की शिकायत पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने की थी l
नरोत्तम मिश्रा ने कहा की – मै चुनाव आयोग के इस फैसले कई खिलाफ हाईकोर्ट मे अपील करूँगा l यह मामला 2008 का है और उस के बाद मैं दुबारा विधायक भी बना l आयोग ने मेरी बात सुने बगैर यह फैसला सुना दिया है l
Comments are closed.