सांसद पप्पू यादव को फोन पर ‎मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मोबाइल फोन पर जान से मारने की घमकी दी गई है। सांसद पप्पू यादव राजधानी के तिलक मार्ग इलाके में रहते हैं। इस संबंध में उनके निजी सचिव ने तिलक मार्ग थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में यह बताया गया है कि विदेश से आए एक फोन कॉल पर उन्हें धमकी मिली है। चूंकि जिस वक़्त उन्हें धमकी दी गई, उस समय वह दिल्ली में ही मौजूद थे। इस कारण इस संबंध में तिलक मार्ग थाने में शिकायत दी गई है। हालांकि पुलिस जांच की बात कहते हुए इस बारे में जानकारी देने से बच रही है।

Comments are closed.