न्यूज़ डेस्क : मोयरा सरिया ने कल्याण मिल के साथ मिलकर इस साल गणेशोत्सव पर निकलने वाली झांकी को इंदौर के विकास और समस्या से जोड़ा है। इंदौर शहर की समस्या और विकास को बताती यह झांकी बहुत ही रोचक और खूबसूरत तरीके से बनाई गई है।
झांकी में एक तरफ इंदौर के विकास को दिखाती मेट्रो ट्रेन को दर्शाया गया है, तो दूसरी तरफ इंदौर शहर में पानी की समस्याओं को दिखाते हुए यह दर्शाया गया है कि अगर पानी का संग्रहण नहीं किया, तो आने वाले समय में पेट्रोल की तरह पंप पर पानी भी मिला करेगा। इसे दिखाने के लिए पेट्रोल पंप की तरह मॉडल बनाया गया है, जहां से पानी को बेचते हुए बताया जा रहा है।
मोयरा सरिया इस साल प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने के उद्देश्य से एक लाख कपड़े की थैलियां भी बांटेगा। इसे भी झांकी में दिखाया गया है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए मोयरा सरिया ने इंदौर नगर निगम के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी, नगर निगम के साथ मिलकर पानी के फिल्टर बांट रही है, ताकि मकान, मल्टी पर पानी के संग्रहण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएं, जिससे कि भू-जल का स्तर बढ़े।
मोयरा सरिया के डायरेक्टर संदीप जैन ने बताया कि गर्मियों में शहर में पानी की समस्या सामने आती है। नगर निगम के रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अभियान में हम भी जुड़ें हैं, ताकि सिस्टम से भू-जल का स्तर बढ़े। झांकी में हमने अपने नए उद्देश्य को भी दर्शाया है, जो प्लास्टिक पर रोक लगाने का है। हम इस साल शहर में कपड़े की एक लाख थैलियां वितरित करेंगे।
Comments are closed.