खिलाड़ियों के खिलाड़ी कहने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड अब चर्चा में आ चुकी है, क्योंकि इसका पहला गाना “नैनों ने बांधी” रिलीज किया जा चुका है। इस गाने को जी म्यूजिक कंपनी के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जा चुका है और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है।
इस गाने में अक्षय कुमार और मौनी रॉय रोमांस करते देखे जा रहे हैं। गाने के बीच में दोनों की मीठी नोक-झोंक जहां लोगों को गुदगुदाती है तो वहीं इसमें शामिल किए गए इंटीमेट सीन लोगों को पसंद आ रहे हैं। महज ढाई मिनट वाला यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुआ है।
बताया जा रहा है कि इसे अपलोड के महज 16 घंटों के भीतर 61 लाख से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा गया है। जहां तक फिल्म गोल्ड का सवाल है तो आपको बतला दें कि यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है। यह भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मैडल जीतने की कहानी पर आधारित है।
फिल्म की कहानी तपन दास नामक किरदार के जरिए हॉकी के स्वर्णिम युग में दर्शकों को ले जाने का काम करती है। फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिलहाल गाने में मौनी राय और अक्षय कुमार रोमांस करते दिख रहे हैं, जिसकी चर्चा भी खूब हो रही है।
Comments are closed.