न्यूज़ डेस्क : वैज्ञानिकों ने पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि कोरोना वायरस मच्छरों के माध्यम से नहीं फैल सकता है। साइंटिफिक रिपोर्ट्स शोध पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पहली बार प्रायोगिक तौर पर एकत्रित आंकड़े प्रस्तुत किए गए। इनसे मच्छरों द्वारा कोरोना वायरस के फैलने की क्षमता की जांच की जा सकती है।
इस अध्ययन के परिणाम सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का वह दावा मजबूत हुआ है कि यह बीमारी मनुष्यों में मच्छरों के काटने से नहीं फैलती। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले भी मच्छरों के काटने से कोरोना संक्रमण को नकारा था, लेकिन पर्याप्त जानकारी के अभाव में शंका बनी हुई थी।
अमेरिका के कंसास स्टेट विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता और शोध पत्र के सह लेखक स्टीफेन हिग्स ने कहा, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पक्के तौर पर कहा है मच्छरों से वायरस नहीं फैल सकता। हमने जो अध्ययन किया है उसमें इस दावे को पुष्ट करने के लिए पहली बार प्रामाणिक तौर पर आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं।’
अध्ययन के अनुसार वायरस मच्छरों की तीन आम प्रजातियां प्रजनन करने में असमर्थ हैं। इसलिए यह वायरस मच्छरों से मनुष्यों तक नहीं पहुंच सकता। वैज्ञानिकों के अनुसार यदि किसी संक्रमित व्यक्ति को मच्छर काट ले तब भी व्यक्ति के रक्त में मौजूद कोरोना वायरस मच्छर के भीतर जीवित नहीं रह सकता है।
Comments are closed.