फैशन शो में 6 से अधिक शहरों के 80 से अधिक  मॉडल्स शामिल हुए

न्यूज़ डेस्क : इंदौर में आज शाम हुए एक फैशन शो में 6 से अधिक शहरों के 80 से अधिक  मॉडल्स प्रतिभागियों ने शिरकत करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
 यह शहर का एकमात्र ऐसा फैशन शो था इसमें कोई ट्यूशन फीस नहीं ली गई थी। ए एस आर इवेंट एंड प्रमोशन द्वारा आयोजित इस फैशन शो में 20 से अधिक प्रतिभागियों को अगले शूट के लिए चयनित किया गया आयोजकों का दावा है कि उनके इस इवेंट से गलाम एंड गलिस्टर मॉडल  प्रतिभागियों को ऐसा एक प्लेटफार्म मिलेगा जो उन्हें फिल्म फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध में आने का अवसर प्रदान करेगा फैशन शो में इंदौर के अलावा भोपाल रायपुर गुना जबलपुर और खंडवा के प्रतिभागियों ने शिरकत की ऑडिशन जज बलवीर सिंह कुशवाह और आयुषी जैन ने प्रतिभागियों के बारीक से बारीक  मूवमेंट का अवलोकन कर उन्हें रमता प्रदान की।

Comments are closed.