केंद्रीय व मंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाए गए
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का समर्थन करने के लिए खाद्यान्न का रिकॉर्ड परिवहन
495 किलोमीटर हिस्से में रेलगाड़ियों की सेक्शन स्पीड बढ़ी
उत्तर रेलवे में 70 प्रतिशत से अधिक रूट किमी का विद्युतीकरण किया गया
कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीते
तीन हिमालयी परियोजनाओं- यूएसबीआरएल, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग बड़ी लाइन और बिलासपुर-मनाली-लेह लाइन के एफएलएस का कार्य प्रगति पर
ऑक्सीजन रेलगाड़ी
उत्तर रेलवे द्वारा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली राज्यों में अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में आपूर्ति के लिए ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से 858 विशेष मालगाड़ियां चलाई गईं, जिसमें क्रायोजेनिक टैंकों और रोल-ऑन-रोल-ऑफ रोड टैंकरों में 14,403 टन से अधिक ऑक्सीजन की ढुलाई की गई। यह भारतीय रेलवे द्वारा कुल लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई का लगभग 50 प्रतिशत है।
माल ढुलाई
क्षेत्रीय और मंडल स्तर पर बहु-विषयक मालढुलाई व्यवसाय विकास इकाइयां (बीडीयू) स्थापित की गई हैं। उत्तर रेलवे के 44 माल शेडों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है और अतिरिक्त लोडिंग-अनलोडिंग सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उत्तर रेलवे ने दुनिया के सबसे बड़े खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का समर्थन करने के लिए अप्रैल और दिसंबर 2021 के बीच रिकॉर्ड 26 मिलियन टन खाद्यान्न को विभिन्न राज्यों में पहुंचाया। उत्तर रेलवे ने अप्रैल-दिसंबर 2021 से अब तक माल ढुलाई से सबसे अधिक आय 7,064 करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं। राष्ट्रीय राजधानी को रियायती परिवहन दरों पर फलों और सब्जियों की निरंतर आपूर्ति बनाए रखने के लिए उत्तर रेलवे द्वारा विभिन्न राज्यों से किसान रेल भी संचालित की जा रही हैं।
ट्रेन संचालन
प्रधानमंत्री ने हजरत निजामुद्दीन और वाराणसी से गुजरात के केवड़िया में नवनिर्मित स्टेशन के लिए ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन किया। यह उत्तरी राज्यों के लोगों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है। केएसआर और कांगड़ा घाटी पर्वतीय खंडों पर सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं। पर्यटकों के लिए हॉप-ऑन-हॉप-ऑफ सुविधा कालका-शिमला रेल खंड में फिर से शुरू की गई है। इस रेलवे जोन ने 92 प्रतिशत से ऊपर चलने वाली यात्री रेलगाड़ियों के समयपालन को कायम रखा है।
सुरक्षा
सुरक्षा पर हमेशा मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित रहा है; टक्कर के कारण कोई दुर्घटना नहीं हुई है और पिछले वर्ष की तुलना में इस क्षेत्र में पटरी से उतरने की घटना में 44 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2018-19 में उत्तर रेलवे पर सभी मानवरहित क्रॉसिंग फाटकों को समाप्त कर दिया गया है। अब मानवयुक्त क्रॉसिंग फाटकों को आरओबी या आरयूबी में बदला जा रहा है। कुछ एलसी में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर दिए गए हैं।
रेलगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण किया गया है। सभी रेलगाड़ियों में लोको पायलटों को फॉग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं। अत्यधिक सर्दियों और गर्मी के मौसम में रेल फ्रैक्चर और विस्थापन का समय पर पता लगाने के लिए रात के समय पटरियों की गहन निगरानी की जाती है। गड़बड़ी की सूचना समय पर देने के लिए गश्त करने वाले कर्मचारियों को जीपीएस आधारित हैंड हेल्ड ट्रैकर्स दिए गए हैं।
संसाधनों का रखरखाव
संसाधनों का रखरखाव और उन्नयन नियमित आधार पर किया जाता है। आलमबाग कार्यशाला, लखनऊ में 14 दिनों के रिकॉर्ड समय में कुशल मशीनीकृत सफाई के साथ एलएचबी की आवधिक ओवर-हॉलिंग की जा रही है। नैरो गेज सहित आईसीएफ रेक के अंदरूनी हिस्से का परियोजना- उत्कृष्ट के तहत विस्तार किया जा रहा है, जिससे यात्रियों के लिए उनकी सुरुचिपूर्ण मांग को पूरा किया जा सके। उत्तर रेलवे स्थित कोचों में बायो-वैक्यूम शौचालयों को रेट्रो-फिट किया जा रहा है। दो वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों ने 2 साल से अधिक की सेवा पूरी कर ली है और वाराणसी तथा श्री माता वैष्णो देवी, कटरा मंदिरों के शहर की यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय साबित हो रही हैं। 495 किमी भाग में रेलगाड़ियों की सेक्शन स्पीड बढ़ा दी गई है और कई स्थानों पर स्थायी गति सीमा हटा दी गई है।
रेल परियोजनाएं
उत्तर रेलवे यूएसबीआरएल, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग बड़ी रेल लाइन और बिलासपुर-मनाली-लेह लाइन के एफएलएस में तीन हिमालयी परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
यूएसबीआरएल परियोजना के शेष कटरा-बनिहाल खंड पर, प्रतिष्ठित चिनाब ब्रिज के आर्क को बिछाने का काम अप्रैल 2021 में पूरा किया गया था। अंजी ब्रिज के तोरण का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है। कोविड-19 की गंभीर स्थिति के बावजूद कुल 15 किमी सुरंग का खनन, 3 सुरंगों को तैयार करने और 3 पुलों को बनाने का काम पूरा कर लिया गया है।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन पर टनलिंग और ब्रिज का काम जारी है। तलहटी में एक सुंदर नया स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश बनाया गया है।
विद्युतीकरण
रेलवे शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के मिशन की दिशा में काम कर रहा है। उत्तर रेलवे पर 70 प्रतिशत से अधिक रूट किमी विद्युतीकृत है। उत्तर रेलवे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ओपन एक्सेस के माध्यम से सस्ती बिजली खरीद रहा है, परिणामस्वरूप, इन राज्यों के लिए कर्षण ऊर्जा बिल के रूप में 300 करोड़ रुपये बचाए गए थे। सभी 90 एलएचबी प्राथमिक ईओजी रेलगाड़ियों पर इको-फ्रेंडली हेड ऑन जनरेशन योजना लागू की गई है, जिससे 4 महीने में 33 करोड़ रुपए मूल्य की हाई-स्पीड डीजल की बचत होगी और रेलवे के लिए 12 हजार टन कीमत, रेलवे को 12 हजार टन कार्बन क्रेडिट अर्जित होगी।
वैकल्पिक ऊर्जा का उपयोग
सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए पूरे क्षेत्र में ग्रिड से जुड़े मीटर वाले सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए गए हैं। इनसे 40 लाख यूनिट बिजली पैदा की जा रही है, जिससे 3251 टन कार्बन डाइऑक्साइड गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी।
स्वास्थ्य सेवा
उत्तर रेलवे ने स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं, इंजेक्शन और उपभोग्य सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखी है। केंद्रों पर आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है। मेडिकल ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए एनआरसीएच में 500 लीटर/मिनट क्षमता का प्लांट लगाया गया है। सभी 5 संभागीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के टीकाकरण कार्यक्रम को गति देते हुए सभी कर्मचारियों और उनके आश्रितों का टीकाकरण किया जा रहा है।
खेल
कई खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय और वैश्विक खेल आयोजनों में भारत को गौरवान्वित किया है, जो उत्तर रेलवे के कर्मचारी हैं। उत्तर रेलवे के 11 खिलाड़ी और कोच टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में शामिल थे। ओलंपिक में कुश्ती स्पर्धा में श्री रवि कुमार दहिया ने रजत पदक और श्री बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता। रजत पदक विजेता भारोत्तोलक सुश्री मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा को ओएसडी के रूप में पदोन्नत किया गया है। हाल ही में, दिल्ली के किशनगंज में एक भारतीय रेलवे कुश्ती अकादमी फिर से खोली गई है। यह अकादमी कई प्रसिद्ध पहलवानों का उद्गम स्थल रही है।
Comments are closed.