न्यूज़ डेस्क : पंजाब नेशनल बैंक ने मणिपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और लोकसभा प्रत्याशी जेम्स को डिफॉल्टर बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है l बैंक के अध्यक्ष सुनील मेहता ने अपने पत्र में कहा है कि जेम्स पर 100 करोड रुपए से अधिक का डिफॉल्ट है और यह बात उन्होंने अपने शपथपत्र में छुपाई है l इसलिए उनको चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है l
बैंक ने अपने पत्र में लिखा कि जेम्स ने नॉर्थ ईस्ट रीजन फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के निदेशक और व्यक्तिगत गारंटी के तौर पर लोन का आवेदन किया था, इस लोन को बैंक ने नगद दिया था l इस पत्र की कॉपी भी बैंक ने जारी की है l बैंक ने 28 मार्च को जारी किए पत्र में लिखा है कि जेम्स ने बिना बताए उसे कंपनी से इस्तीफा दे दिया जो कि लोन के प्रावधानों का उल्लंघन है l बैंक का कहना है कि वह चुनाव लड़ने के दौरान यह बताना चाहते हैं कि उनके ऊपर किसी तरह का लोन नहीं है l
साथ ही विलफुल डिफॉल्टर की सूची में भी जोड़ने की तैयारी कर रही है l वहीं मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने इस मामले को संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है l
Comments are closed.