क्या बिग बॉस के सीजन 11 में मौनी रॉय नजर आएंगी ?

क्या बिग बॉस के सीजन 11 में मौनी रॉय नजर आएंगी ?

अंदाजा लगाइए कि बिग बॉस प्रोमो शूट में सुपरस्टार सलमान खान के साथ कौन नजर आया ? ‘नागिन’ की अभिनेत्री मौनी रॉय। सूत्रों का कहना है कि मौनी ने सलमान और उनकी टीम के साथ काफी समय बिताया और वे सलमान एवं उनकी टीम के साथ शूट के बीच में बहुत बात करती देखी गईं। सफेद ड्रेस में मौनी बहुत आकर्षक और सुंदर लग रही थी और सबका ध्यान आकर्षित कर रही थी। कलर्स और सलमान के साथ अच्छे संबंध पर विचार करते हुए हर किसी के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि क्या नागिन की अभिनेत्री बिग बॉस के इस सीजन में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगी ?

बिग बॉस 11 सीजन के साथ वापस आ गया है और लगातार आठवें सीजन में होस्ट के रूप में अभूतपूर्व सुपरस्टार सलमान खान नजर आएंगे। इस सीजन की कहानी में अनूठा तड़का लगाते हुए बिग बॉस में पड़ोसी की थीम जोड़ी गई है। जी हां आपने सही पढ़ा, धारावाहिक के आगामी सीजन में कहानी पड़ोसियों के इर्द गिर्द होगी और इसमें अनोखे पड़ोसी दिखेंगे जो खासतौर से लोकलिटी में पाए जाते हैं। असीम इच्छाओं के स्वामी हों या घंटों गप्पे मारने वाले पड़ोसी या आपके मामलों में बेधड़क दखल देने वाले पड़ोसी या कोई प्यारा सा पड़ोसी जिसे आप गुपचुप पसंद करते हों, बिग बॉस में आपको ये सब तरह के पड़ोसी दिखेंगे !
क्या ‘‘घरवाले’’ उनसे दोस्ताना संबंध रखेंगे या दरवाजे पर दस्तक देने वालों के साथ भाई जैसे परिचित होने का बर्ताव करेंगे? जानने के लिए देखते रहिए कलर्स!
बिग बॉस 11 का प्रीमियर जल्द ही कलर्स पर!

Comments are closed.