इंदौर । मई 2020 । लॉकडाउन ने सभी को अपने के करीब अपने के साथ समय बिताने का सुनहरा अवसर दे दिया है। आज कल की भागदौड़ भरी लाइफ स्टाइल में परिवार के पास समय ही नहीं होता है एक दूसरे के साथ समय बिताने का
माँ, जिसकी हर व्यक्ति के जीवन मे अहम भूमिका होती है,लॉक डाउन बच्चे अपनी मॉम्स के साथ काम मे हाथ बटवा रहे है तो कोई अपनी मॉम्स के साथ नई नई डिशेस बनाना सीख रहा है ,कोई मॉम्स के साथ टिक टॉक बना रहा है । राइज़िंग हब की दीप्ति मुंदड़ा द्वारा मॉम्स ओर बच्चों के बीच के खूबसूरत पलों को मंच देने के उद्देश्य से पूर्णतः निःशुल्क ऑनलाइन ” मॉम्स मैजिक कॉन्टेस्ट” किया जा रहा है जिसमें सभी उम्र की मॉम्स को अपने बच्चों के साथ कुछ अलग सी सामाजिक संदेश के साथ कोई फ़ोटो आयोजक को भेजनी है ।
बेस्ट मैसेज ओर क्रिएटिव पिक्चर्स के आधार पर फर्स्ट, सेकंड, थर्ड विनर को क्रमशः 2100,1500,1100 रुपये का कैश प्राइस दिया जायेगा । साथ ही वेल ड्रेस मॉम, मोस्ट fb लाइक, मोस्ट फनी पिक्चर जैसे अन्य कई टाइटल को 500 रुपये का कैश प्राइस दिया जायेगा ।
Related Posts
राइज़िंग हब की फाउंडर दीप्ती ने बताता की मैं स्वयं एक बेटी और एक बेटे की मॉम हु , लॉकडाउन के समय मेरे दोनो बच्चें रोज कुछ ना कुछ नया मेरे साथ ट्राय करते रहते है कभी बेटी मेरे साथ गाने पर डांस करती है तो कभी बेटा किचन में कभी आइसक्रीम तो कभी केक बनाता है । ओर फिर फ़ोटो ले कर अपने फेसबुक और अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करते है । बच्चों की कलाकारी को देख कर ही मन मे आया की सभी मॉम्स के अपने बच्चों के साथ के खूबसूरत पलों को एक दूसरे के साथ शेयर किया जाये । इसलिए इस तरह के निःशुल्क कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है । अभी तक इंदौर ओर आसापास के कई शहरों और परिचितों में से 85 मॉम्स ने अपने फ़ोटो हमें भेजे है ।ख़ास बात अमेरिका से भी कुछ परिचितों ने अपने फोटोज शेयर किये है ।
जजेस की भूमिका उन्नति सिंह (ब्यूटीशियन) ओर ऐटीडीसी की प्रिंसिपल प्रीति सर्वा निभायेगी ।
विनर्स की घोषणा 10 मई को मदर्स डे पर की जायेगी ।
Comments are closed.