मोदी ने रोजगार और निवेश के लिए बनाई कमिटी, छह माह मे आयेगी रिपोर्ट

न्यूज़ डेस्क : ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ नारा बुलंद करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अर्थव्यवस्था में छाई मंदी और बढ़ती बेरोजगारी को दूर करना बड़ी चुनौती है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने अहम कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आर्थिक विकास व निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए अपनी अध्यक्षता में दो नई कैबिनेट समितियों का गठन किया। निवेश और विकास के ऊपर बनी पांच सदस्यीय कैबिनेट कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और रेलमंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं। 

 

 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रोजगार और कौशल विकास पर एक 10 सदस्यीय कैबिनेट समिति भी बनाई गई है, जिसमें अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कौशल और उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडे और राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार (श्रम) और हरदीप सिंह पुरी (आवास और शहरी मामले) शामिल हैं।

Comments are closed.