मन की बात मे मोदी ने कहा : गरीबी भारत छोड़ो l

नई दिल्ली : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 34वे मन की बात मे भारत को कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा की सभी लोग कोई न कोई एक संकल्प ले जिससे न्यू इंडिया के सपनें को पूरा किया जा सके l पीएम मोदी अपनी मन की बात रेडियो के जरिये कहते है l 3 अक्टूबर 2014 को शुरु हुए इस कार्यक्रम का यह 34वी बार मन की बात थी l 
मोदी ने कहा की अगस्त का महीना क्रांति का महीना है , इस महीना मे ही भारत में आजादी की अनेक घटनाएँ हुए l उन्होने कहा की 1 अगस्त 1920 को असहयोग आन्दोलन की शुरुवात हुए थी l 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारंभ हुआ जो की इतिहास मे अगस्त क्रांति के रूप मे जाना जाता है l 15 अगस्त को भारत आजाद हुआ l इस अगस्त को हम भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वी वर्षगाठ मनाने जा रहे है l इस आन्दोलन का नारा युसूफ मेहर अली ने दिया था l इस वर्ष देश के सभी नागरिक संकल्प ले की वो देश को विकसित करेंगे l नये भारत के निर्माण मे सहयोग करेंगे l मै देश के सभी युवओं को आमंत्रित करता हु की वो आगे आये और देश की विकाश मे नये तरीके से योगदान दे l संकल्प ले देश को 2022 तक सभी मिलकर नई ऊचाई तक पहुचाएंगे l  
देश मे नई कर व्यवस्था GST पर उन्होने कहा की इस से देश एक नई ऊचाई तक पहुचागी और इस का परिणाम अभी से आने भी लगा है l एक देश एक कर से व्यवसाय करने मे आसानी होगी साथ ही यह भ्रस्ताचार को जड़ से खत्म करने मे भी सहायक होगा l देश में आई बाढ़ पर मोदी ने नाहा की यह बहुत ही चिंताजनक है परन्तु सरकार सभी की मदद कर रही है और सभी को अवश्यक सुविधा दी जाएगी l उन्होने कहा की लोगो का उनके पास सुझाव आया है की उनका भाषाण ज्यादा लम्बा होता है मे कोशिस करूँगा का इस बार 40-50 मिनट मे अपनी बात ख़त्म करू l
मोदी ने कहा की आज कल देश की बेटियों ने सभी तरफ अपना नाम कर रही है l उन्होने कहा की फाइनल मी भारतीय महिला टीम को क्रिकेट मे हारने पर भी देश के सभी लोगो ने अपने कंधे पर लिया l
मोदी ने कहा सभी इसबार का संकल्प ले – गरीबी भारत छोड़ो, आतंकवाद भारत छोड़ो, गन्दगी भारत छोड़ो l  

 

 

 

Comments are closed.