न्यूज़ डेस्क : कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए चंडीगढ़ का एक शख्स जी-जान से जुटा हुआ है। सेक्टर-29 बी के मार्केट में छोले भटूरे लगाने वाले संजय राणा कोरोना टीकाकरण करवाने वाले लाभार्थियों को मुफ्त में छोले भटूरे खिलाते हैं। वे पिछले एक महीने से इस कार्य में जुटे हैं। उनकी इस पहल की सराहना पूरे शहर में हो रही है। यूटी प्रशासन वीपी सिंह बदनौर ने भी अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से संजय के हौसले की तारीफ कर उसे सलाम किया था।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संजय की तारीफ की। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संजय राणा के छोले-भटूरे मुफ्त में खाने के लिए आपको दिखाना पड़ेगा कि आपने उसी दिन वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीन का मैसेज दिखाते ही वे आपको स्वादिष्ट छोले-भटूरे दे देंगे।
संजय ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने टीवी पर देखा था कि हिमाचल के एक विधायक ने अपने दफ्तर के बाहर लिखवाया हुआ था कि कोरोना वैक्सीन लगवाए बिना ऑफिस में आना मना है। जब इसकी चर्चा घर पर हुई तो उनकी बेटी ने कहा कि पापा आप भी कुछ ऐसा करो। उसके बाद इस पहल की शुरुआत कर दी। संजय के मुताबिक उनके पास रोजाना 20-25 ग्राहक वैक्सीन लगवाकर आते हैं और इस खुशी में वे उन्हें मुफ्त में भटूरे खिलाते हैं।
ज्यादा से ज्यादा 30-35 लोग को खिला सकते हैं मुफ्त भटूरे
जब संजय से पूछा गया कि एक दिन में वे कितने लोगों को मुफ्त में छोले भटूरे खिला सकते हैं तो उनका कहना था कि ज्यादा से ज्यादा 30-35 लोगों को। इससे ज्यादा लोगों को खिलाया तो उनका बजट गड़बड़ा सकता है। उनका कहना है कि यदि ज्यादा लोग आते हैं तो पहले 30 लोगों को खिलाने का प्रावधान कर सकते हैं।
Comments are closed.