पटना : गठबंधन बदला , राजनीती बदली सुर भी बदल गए l कभी विपक्ष का चेहरा बनने का खवाब सजाये बैठे थे अब ख्वाब भी बदल गए l जी यहाँ बात हो रही है बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की l दो दिनों पहले तक मोदी का विरोध और मोदी मे तमाम तरह की खामिया निकालने वाले नितीश कुमार अब मोदी की तारीफ करने को मजबूर हो गए है l यही होता है सियासत का खेल और इसको ही कहते है राजनीती l
मुख्यमंत्री नितीश कुमार से जब आज सवाल किया गया की 2019 में मोदी को जितने मे आप मदद करेंगे तो इसका जवाब नितीश ने यह कहते हुए दिया की – 2019 के चुनाव मे मोदी का कोई मुकाबला ही नहीं कर सकता l देश मे अब कोई ऐसा नेता नहीं है जो उनका मुकाबला कर सके l उनके सिवा अब कोई भी दिल्ली की गद्दी पर काबिज नहीं हो सकता
बीजेपी के साथ सरकार बनने के बाद पहली बार प्रेस वार्ता करते हुए नितीश ने कहा की उनके पास महा गठबंधन से अलग होने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था l उन्होने कहा राज्य मे विकाश के नाम पर कोई कोताही नहीं हुए परन्तु जिस प्रकार प्रशासन के निचले स्तर तक फ़ोन जाने लगा था उससे मे परेशान हो गया था l
Comments are closed.