मोदी सरकार कर सकती है सोने की सभी खरीदारी पर पैन कार्ड हो सकता है अनिवार्य

नई दिल्ली: केंद्र सरकार अब सोना खरीदने-बेचने के लिए पैन कार्ड को अनिवार्य करने की योजना बना रही है l यह कदम सरकार कालाधन और भ्रस्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उठाने वाली है l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वितीय नियामक के पैनल ने सरकार को एक प्रपोजल दिया है की गोल्ड की खरीदारी के लिए पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया जाए l अभी 2 लाख से ज्यादा का सोना खरीदने पर पैन कार्ड देना अनिवार्य था l 
अभी तक बैंक मे 50 हज़ार से ज्यादा की लेंन-देन  पर पैन नंबर देना अनिवार्य था l परन्तु अगर सरकार यह प्रस्ताव मन लेती है तो सोना की सभी खरीदी पर पैन नंबर देना अनिवार्य होगा चाहे वक कितने की भी खरीदारी हो l समिति ने यह सिफारिस सोने की कालाबाजारी रोकने के लिए दी है l वही नियामक ने यह भी सुझाव दिया है की सरकार को रोज़ की लेन-देंन  का भी सीमा निर्धारित करना चाहिए l वही गोल्ड की कालाबाजारी की रोकने के लिए सभी लेन-देन को इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्रेशन के जरिये रजिस्टर करवाया जाए  

Comments are closed.