मोदी सरकार ने कश्मीरी अलगाववादि नेताओं से छिनी सुरक्षा और सभी सुविधाय

एजेंसी :देश में पिछले बहुत समय से यह मांग की जा रही थी कि कश्मीर को अलग करने वाले कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को सरकार सुरक्षा क्यों देती है आखिर अंत में मोदी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए इन अलगाववादी नेताओं से उनकी सुरक्षा छीन ली है l

 

यह नेता है हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज, उमर फारूक , अब्दुल गनी बट, बिलाल लोन, हाशिम कुरेशी और शब्बीर साह l  यह फैसला सरकार ने जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लिया है l इन सभी नेताओं को मुहैया कराए गए सुरक्षा और इनके गाड़ियां वापस ले ली गई है l 

 

उनके ऊपर सरकार का साल में करोड़ों रुपए खर्च होता था और यह सभी अलगाववादी नेता आलीशान जीवन जीते हैं और इनका खुद का अरबों रुपए का साम्राज्य और यह बहुत ही आलिशान जीवन जीते है l  केंद्र सरकार ने यह आदेश जारी करते हुए इनसे सभी प्रकार की उपलब्ध सुविधाएं तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया l 

Comments are closed.