मोदी ने बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों को दिया मिशन 2019 का टारगेट

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने आज बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की l इस बैठक का मूल उदेश्य 2019 के चुनाव मे जीत सुनिचित करना है l इसके पहले अमित शाह ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुआ कहा था की उनकी पार्टी का टारगेट 2019 में 350 से ज्यादा सीटों के जीत का है l इस बैठक मे मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से केंद्र की योजनओं को राज्य मे लागु करने के साथ ही प्रदेश साकार की योजनओं और पहल की भी समीक्षा की l साथ ही सभी मुख्यमंत्रियों ने अपना-अपना प्रेजेंटेशन दिया l

इसके साथ ही बैठक का उद्देश्य अगले साल कुछ राज्यों मे होने वाले विधानसभा चुनाव भी था l सूत्रों के हिसाब से इस बैठक मे प्रधानमंत्री ने विकाश, सुशासन, गरीब कल्याण जैसी योजनओं की समीक्षा की l इस बैठक मे गोवा को मुख्यमंत्री मनोहर परिकर को छोड कर सभी बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल थे l 

इस बैठक मे कुछ केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए जीन मे राजनाथसिंह , सुषमा स्वराज प्रमुख रहे l इसके साथ ही बीजेपी ने अपने चुनाव की विधिवत तैय्यारी शुरु कर दी है l उनका टारगेट जीन-जीन राज्यों मे बीजेपी की सरकार है उनके अलावा भी और राज्यों मे बीजेपी की सरकार बनाना है  l साथ ही लोकसभा चुनाव मे भी बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटों पर विजय दिलाना है l साथ ही मोदी ने उन 120 सीटों की खास चर्चा की जहा बीजेपी हर गए थी परबतु उन्होने कहा की इस बार हमको यह सीटे जरुर जितनी है l मोदी ने कहा की सभी मुख्यमंत्री 2022 के केंद्र सरकार के न्यू इंडिया प्लान को धयान मे रख कर अपने राज्यों को योजना बनाये l 

 

 

 

Comments are closed.