नई दिल्ली: मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार 2 सितम्बर को संभव हो सकता है l यह इस बात पर भी निर्भर करता है की राष्ट्रपति कब उपलब्ध है l यह 2 या 3 सितम्बर को संभव हो सकता है l अगले मंत्रिमंडल विस्तार के बीच मंत्रियों का इस्तीफा जारी है l इस्तीफा देने वालो मे राजीव प्रताब रूडी, उमा भारती, कलराज मिश्रा, गिरिराज, फाल्गुन सिंह गुलास्ते, महेंद्र पांडे, और निर्मला सीतारमण का नाम अभी तक सामने आया है l वही कुछ नाम और सामने आ सकते है l
वही सम्भावना है की कुछ मंत्रियों के विभाग मे भी फेर बदल हो सकता है l विभागों के फेरबदल में पहला नाम अभी कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का आ रहा है l राजू गणपति भी फेरबदल के सीकर हो सकते है l वही आज शाम से ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सभी मंत्रियों से बात कर उनको इस्तीफा देने को बोल रहे है और संघ की तरफ से राम लाला भी शाह के साथ है l इस मंत्रिमंडल विस्तार मे नितीश और जयललिता के पार्टी से भी कुछ मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है l
Comments are closed.