फिल्म इंडस्ट्री में डांस का दौर शुरू करने वाले मिथुन चक्रवर्ती के साथ डिस्को डांसर का तमगा भी लगा हुआ है । मिथुन दा को बचपन से डांस का शौक था और वो गलियों में डांस कर पैसे जुटाते थे। डांस के साथ मिथुन दा को एक्टिंग भी करना चाहते थे।
इस वजह से वो कोलकाता छोड़कर मुंबई आ गए। मिथुन ने जूनियर एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। 1982 में आई मिथुन की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने धमाल मचा दिया था।
इसी के बाद से उन्हें डिस्को डांसर कहा जाने लगा था।’ डिस्को डांसर’ के बाद से से मिथुन घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे। एक दशक तक मिथुन ने बॉलीवुड में किसी को अपने आस-पास फटकने तक नहीं दिया।
Comments are closed.