न्यूज़ 18 और हार्पिक मिशन पानी ने गणतंत्र दिवस पर भारत के सबसे बड़े वॉटरथॉन की मेजबानी की
- भारत के अग्रणी नीति निर्माताओं, सेलीब्रिटीज और कॉर्पोरेट्स ने वॉटर हीरोज की सराहना की
- मिशन पानी ने स्कूली बच्चों के लिये एक ‘वॉटर करिकुलम’ लॉन्च किया
राष्ट्रीय, जनवरी, 2021: भारत का 72वां गणतंत्र दिवस मनाये जाने के साथ न्यूज़18 और हार्पिक मिशन पानी ने देश के वॉटर हीरोज की सराहना करते हुए अपने पहले वॉटरथॉन की मेजबानी की। 8 घंटे चले वॉटरथॉन का सीधा प्रसारण नेटवर्क18 के टीवी न्यूज़ चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किया गया, जिसमें वैश्विक नीति निर्माता, जीवन के सभी क्षेत्रों से आने वाले सेलीब्रिटीज, सशस्त्र बल और कॉर्पोरेट्स साथ आए और उन्होंने स्वच्छता एवं संरक्षण के लिये पानी के महत्व पर बात की। भारत के सबसे बड़े वॉटरथॉन में विचारों को झकझोरने वाले सत्रों की एक श्रृंखला देखी गई, जिसमें जल संरक्षण के लिये प्रयासों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता और क्षमतावान समाधानों पर विचार-विमर्श हुआ। बड़ी धूमधाम के बीच हार्पिक मिशन पानी ने स्कूली बच्चों के लिये एक खास ‘वॉटर’ करिकुलम लॉन्च किया।
एक्टर और मिशन पानी के एम्बेसेडर अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘पानी ऐसी संपदा है, जिसका हमें संरक्षण करना होगा। अगले 9 वर्षों में पानी की मांग 40 प्रतिशत बढ़ जाएगी, जिसे पूरा करना हमारे बस में नहीं होगा। इसके अलावा, देश के 28 प्रतिशत हिस्से में जल संकट होने की संभावना है, जिसके लिये हम सभी जिम्मेदार होंगे। संभावना यह है की अगले 100 वर्षों में हम सारा उपलब्ध पानी खत्म कर देंगे। पानी को सोने के भाव में बेचा जा सकता है और वह सोने से ज्यादा महंगा भी हो सकता है। उसके लिये हम युद्ध होता भी देख सकते हैं। ऐसा समय आ सकता है, जब नदियाँ, झीलें नहीं रहेंगी। हमें एक बूंद पाने के लिये भी संघर्ष करना पड़ेगा। यह समय की मांग है कि हम पानी बचाने का संकल्प लें, ताकि हमारा कल बेहतर हो।’’
जल शक्ति, जल संसाधन विभाग, आरडी एवं जीआर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भारत सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भू-विज्ञान के केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्द्धन, भारत सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केन्द्रीय कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, भारत सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी जैसे कई विशिष्ट व्यक्तित्वों ने ए.आर. रहमान, मल्लिका साराभाई, प्रसून जोशी, राजकुमार राव, मंदिरा बेदी, नेहा धूपिया, दिया मिर्जा, गुल पनाग, भूमि पेडनेकर, विश्वनाथन आनंद, आदि सेलीब्रिटीज के साथ न्यूज़ 18 और हार्पिक मिशन पानी अभियान की यात्रा और प्रभाव की प्रशंसा की। लाइव इवेंट की शुरूआत इशा देओल के डांस एक्ट से हुई, जिसके बाद मालिनी अवस्थी, शान और सदाबहार इंडियन ओशन ने परफॉर्म किया।
रेकिट बेंकाइज़र ग्रुप के ग्लोबल सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस पर भारत के सबसे बड़े वॉटरथॉन की मेजबानी बेहद प्रतीकात्मक और RB में हमारे लिये गर्व का विषय है। आज हार्पिक मिशन पानी के मंच पर अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित लोग एकजुट हुए हैं, जिनका एक ही लक्ष्य है- पानी बचाना। इस दिन भारत के वॉटर हीरोज की सराहना भी की गई है, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से स्वच्छता के लिये पानी के महत्व पर प्रकाश डाला है। हमें उम्मीद है कि मिशन पानी में अपनी प्रमुख पहलों के साथ हार्पिक जल संरक्षण और स्वच्छता के लिये व्यवहार में बदलाव लाने में सफल होगा।’’
उद्देश्य से चलने वाले ब्राण्ड्स के निर्माण पर RB हाइजीन के प्रेसिडेन्ट हैरॉल्ड वैन डेन ब्रोएक ने कहा, ‘‘RB में हम हेल्थ, हाइीजीन और न्यूट्रीशन में अग्रणी हैं और एक अधिक स्वच्छ तथा स्वस्थ दुनिया के अनवरत लक्ष्य में सुरक्षा, स्वस्थ करने और पोषण के अपने उद्देश्य पर खरे हैं। हार्पिक, फिनिश और लाइज़ॉल जैसे हमारे ब्राण्ड्स आचरण में बदलाव लाने में आगे रहे हैं। हम संयुक्त राष्ट्र के परिभाषित स्थायी विकास के लक्ष्यों के अनुसार महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों से जुड़ी एक स्पष्ट और निश्चित लड़ाई वाले उद्देश्य के साथ ब्राण्ड्स निर्माण करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’
बिजनेस न्यूज़ , नेटवर्क18 की सीईओ स्मृति मेहरा ने कहा, ‘‘एक मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर ऐसी प्रोग्रामिंग करना हमारी जिम्मेदारी है, जो योग्य सूचना दे और ऐसे मुद्दों पर जागरूकता उत्पन्न करे, जिनका लोगों से ताल्लुक है। जल संरक्षण उन सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है, जिन्हें सकारात्मक बदलाव के लिये हमारे नेटवर्क ने अपनाया है। मिशन पानी जैसे एक उद्देश्य पर चलने वाले अभियान के माध्यम से हमने समान विचारों वाले लोगों को एकजुट किया है, जो जल संरक्षण के मुख्य संदेश को आवाज दे सकते हैं, ताकि लोग खुद वो बदलाव करें, जो वे लाना चाहते हैं। मिशन पानी कलाकारों से लेकर मंत्रियों, प्रभावशाली युवाओं, खेल जगत की हस्तियों और एक्टिविस्ट्स तक विभिन्न साझीदारों तक पहुँचा है और एक ही आवाज बुलंद करने के लिये उन्हें एकजुट किया है। ऐसे प्रभावशाली लोगों के एक ही स्वर में बोलने से हमें उम्मीद का संदेश मिला है, जिसने मिशन पानी को इतना सफल बनाया है।’’
जल अनमोल है। पानी की हर बूंद का महत्व है। हर प्रयास मायने रखता है। आइये, हम सब साथ मिलकर पानी और स्वच्छता पर केन्द्रित होकर अधिक समतामूलक और अधिक स्थायी कल बनाने का संकल्प लें।
***
Comments are closed.