न्यूज़ डेस्क : दिल्ली पुलिस कमिश्नर, अमूल्य पटनायक ने दिल्ली की हिंसा पर कहा कि कुछ समाचार एजेंसियों ने खबर चलाई है कि दिल्ली पुलिस को गृह मंत्रालय से पर्याप्त बल नहीं मिला है, यह जानकारी गलत है। गृह मंत्रालय लगातार हमारा समर्थन कर रही है और हमारे पास पर्याप्त बल हैं। दिल्ली पुलिस इससे पूरी तरह इनकार करती है।
उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पर्याप्त पुलिस बल, सीएपीएफ और वरिष्ठ अधिकारी उत्तर पूर्व जिले में तैनात हैं। जिले के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू है।
पहले दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को बताया कि पर्याप्त बल न होने के कारण हिंसा पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका। पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मंगलवार को मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में कहा, उत्तर पूर्वी दिल्ली में सोमवार को हुई हिंसा पर जवानों की कमी के चलते तुरंत काबू नहीं पाया जा सका। इसके कारण हालात ज्यादा बिगड़ गए। इसके साथ ही पटनायक ने कहा कि हिंसा ग्रस्त इलाकों में पुलिस की सशस्त्र बटालियन (एक हजार जवानों) को तैनात किया गया है।
हालांकि देर शाम पटनायक ने पुलिस बल की कमी की बात को नकारते हुए कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस को अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 35 कंपनियां मुहैया कराई गई हैं, इनमें से 20 कंपनियों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर पिछले तीन दिनों में दिल्ली की सुरक्षा में तैनात किया गया है।
अमन कमेटियों के साथ बैठकें : उत्तर-पूर्वी जिले के साथ ही पुलिस ने पूरी दिल्ली में अमन कमेटियों, धार्मिक लोगों और इलाके के प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इस दौरान नागरिकों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। पश्चिमी जिले, द्वारका, दक्षिण-पश्चिमी जिले समेत कई जिलों में अमन कमेटियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठकें की हैं। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने इसके लिए सभी जिला प्रमुखों को आदेश दिया है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अमन कमेटियों को ज्यादा सक्रिय किया जा रहा है
Comments are closed.