गाजियाबाद। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में बुजुर्ग दंपती से बड़ी लूट का मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने नेहरूनगर थर्ड ई ब्लॉक में बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर 25 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। जाते समय बदमाशों ने दंपती की गाड़ी महेंद्रा एक्सयूवी की चाभी भी मांग ली। बदमाश लूट का सामान महेंद्रा एक्सयूवी में लादकर फरार हो गए।
यूं दिया लूट की वारदात को अंजाम
पीड़ित लोहा कारोबारी नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, वह सोमवार रात 8:15 बजे वह दुकान से लौटे थे। दूसरी मंजिल स्थित अपने अपार्टमेंट का गेट खुलवाया तो सीढ़ियों पर घात लगाए बैठे दो बदमाश उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर घर में दाखिल हो गए। पांच मिनट बाद तीसरा बदमाश भी आया।
उस समय घर में नरेंद्र और उनकी पत्नी मालती मौजूद थीं। बदमाशों ने नरेंद्र और मालती के हाथ बांध कर मुंह पर टेप लगा उन्हें एक कमरे में लिटा दिया।
इसके बाद बदमाशों ने उनके घर से 16 लाख रुपये की ज्वेलरी, छह लाख रुपये, उनकी लाइसेंसी पिस्टल, गणेश और लक्ष्मी की आधा किलो चांदी की मूर्ति, एलईडी टीवी, 7 स्मार्टफोन लूट लिए।
कॉकटेल पार्टी के बाद की लूट
नरेंद्र ने बताया कि आलमारी में एक बियर और व्हिस्की की बोतल रखी थी। बदमाशों ने सलाद काटकर दोनों बोतल गटक लीं। तकरीबन 3:30 घंटे तक तीन बदमाशों ने नरेंद्र के घर पर लूटपाट की। उनके जाने के बाद खुद को बंधन मुक्त करा उन्होंने अपने साले ललित अग्रवाल को सूचना दी।
नहीं पहुंचे आला अधिकारी
नरेंद्र की मानें तो उन्होंने तकरीबन 12 बजे 100 नंबर पर कॉल की थी। पहली बार की कॉल दिल्ली में लगी। दूसरी बार में गाजियाबाद पुलिस को सूचना दी गई।
करीब 35 मिनट बाद चौकी इंचार्ज और फिर सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद से आस पड़ोस के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
इसके बाद भी एसओ, एसपी सिटी या एसएसपी कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। पुलिस को घटना की कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली।
Comments are closed.