नई दिल्ली: मोदी ने बुधवार को हुए कैबिनेट मीटिंग में अपने सभी मंत्रियों को सख्त चेतावनी दी की वे फाइव स्टार होटल मे न ठहरे और न ही सरकारी वाहन का इस्तेमाल निजी काम के लिए न करे l मोदी ने यह सन्देश अपने सभी मंत्रियों को स्पस्ट रूप से दिया और कहा की अगर उन को इसकी शिकायत मिली तो वो करवाई करने से नहीं चुकेंगे l
इस मीटिंग मे मोदी ने साफ़ कहा की कोई भी मंत्री अपनी ड्यूटी के दौरान फाइव स्टार होटल मे ठहरने की जिद्द न करे, बल्कि सरकार द्वरा उपलब्ध सुविधा का ही उपयोग करेगा और सभी मंत्रियों को इसके अनुरूप ही चलना होगा l साथ ही मोदी ने सभी को कहा की वे सार्वजनिक उपक्रमों के निजी काम के लिए उपयोग न करे और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य इन वाहनों का उपयोग करे और अगर भविष्य मे ऐसा हुआ तो वो इसको बर्दास्त नहीं करेंगे l
Related Posts
साथ ही मोदी नहीं कहा की उनकों जानकारी मिली है की कुछ मंत्रियों ने कार्यालय के भते का इस्तेमाल शुरु कर दिया है l जब की सभी मंत्रियों की मौजूदगी मे यह तय हुआ था की कोई भी मंत्री अपने सरकारी वाहन का इस्तेमाल निजी तौर पर नहीं करेगा l
Comments are closed.