न्यूज़ डेस्क : अपनों के जाने का दुःख सभी को होता है, चाहे वो इंसान हो या जानवर, लेकिन जो दुनिया को छोड़कर चले जाते हैं उनसे फिर कभी कोई संपर्क नहीं हो पाता है, हमेशा के लिए रह जाती हैं सिर्फ यादें। अब माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसे चैटबॉट के लिए पेटेंट कराया है जो दुनिया छोड़ चुके लोगों की कमी आपको महसूस नहीं होने देगा।
चैटबॉट का इस्तेमाल आमतौर पर तमाम कंपनियां फिलहाल कस्टमर केयर सपोर्ट के लिए कर रही हैं, लेकिन आने वाले समय में माइक्रोसॉफ्ट का यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट उनलोगों से भी बात कराएगा जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने जिस चैटबॉट का पेटेंट कराया है उससे आप उनलोगों से बात कर सकते हैं या सलाह ले सकते हैं जिनकी मृत्यु हो गई है।
माइक्रोसॉफ्ट का यह चैटबॉट अमेरिका की चर्चित टीवी सीरीज ‘ब्लैक मिरर’ पर आधारित है। ब्लैक मिरर में एक लड़की अपने मृत ब्वॉयफ्रेंट से सोशल मीडिया से इकट्ठा की गई जानकारियों की मदद से बात करती है। लड़की के ब्वॉयफ्रेंड की मौत एक दुर्घटना में हो चुकी होती है।
कैसा काम करेगा माइक्रोसॉफ्ट का यह अनोखा चैटबॉट
मान लीजिए आप अपने किसी ऐसे फेवरेट एक्टर से बात करना चाहते जो इस दुनिया में है ही नहीं तो यह चैटबॉट आपके लिए किसी तोहफे से कम साबित नहीं होगा। मान लीजिए कि यदि आप दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से बात करना चाहते हैं तो यह चैटबॉट आपके इस सपने को पूरा कर सकता है। इंटरनेट और माइक्रोसॉफ्ट के डाटाबेस में मौजूद जानकारी के आधार पर यह चैटबॉट आपसे बात करेगा और आपके सवालों के जवाब देगा।
खास बात यह है कि यह चैटबॉट उसी अंदाज में बात करेगा जिस अंदाज वह शख्स बात करता होगा जिससे आप बात करना चाहते हैं। ऐसे में आपको उस शख्स की कमी महसूस नहीं होगा। माइक्रोसॉफ्ट के इस चैटबॉट की लॉन्चिंग या उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Comments are closed.