नई दिल्ली । किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के मून वॉक के अलावा और भी कई मूव्स हैं जिसके दुनियाभर में लोग दीवाने हैं और उन डांस मूव्स को आज भी कॉपी करने की कोशिश करते हैं। उन्हीं में से एक है 1987 में आए म्यूजिक विडियो ‘स्मूथ क्रिमिनल’ में एमजे का ऐंटिग्रैविटी मूव जिसमें माइकल जैक्सन 45 डिग्री के ऐंगल पर आगे झुके हुए थे और इस दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी बिलकुल सीधी थी। हालांकि न्यूरोसर्जनों की मानें तो माइकल जैक्सन के इस डांस मूव को कॉपी करने के प्रयास में डांसरों की रीढ़ में नयी तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के 3 न्यूरोसर्जनों निशांत एस याग्निक,मंजुल त्रिपाठी और संदीप मोहिन्द्रा ने शरीर की संरचना के आधार पर माइकल जैक्सन के ऐंटिग्रैविटी डांस मूव के पीछे की थिअरी का खुलासा किया है। उनके मुताबिक, माइकल जैक्सन ने जो किया है वह इस दुनिया से परे लगता है। उस करने की कोशिश में लोग कई तरह की स्पाइनल इंजरी से पीड़ित हो जाते हैं।
माइकल जैक्सन के सबसे मशहूर मूव्स में से एक जमीन की ओर 45 डिग्री के ऐंगल पर झुकने वाला था। आंखों को यह नामुमकिन सा लगता है। डॉक्टर्स बताते हैं कि माइकल जैक्सन का मूव तकनीक और असाधारण मेहनत का मेल था। उन्होंने बताया, माइकल खास तरह के पेटेंटेड जूते पहनते थे, जिसकी हील में एक स्लॉट होता था। परफॉर्मेंस के वक्त स्टेज से एकदम सही समय पर एक ब्लॉक बाहर आता था, जिसमें माइकल की हील का स्लॉट अटक जाता था और उन्हें आगे की ओर झुकने में मदद करता था। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि केवल इस ब्लॉक की मदद से व्यक्ति यह मूव उस तरह नहीं कर सकता, जैसे माइकल करते थे। डॉक्टर्स ने बताया कि आगे की ओर झुकने में धीरे-धीरे सारा जोर घुटने की मांसपेशियों पर पड़ता है। घुटनों पर पूरे शरीर को जोर डालना बिलकुल आसान नहीं है, खासकर तब जब पूरा शरीर एकदम सीधा रखना हो। आम इंसान की पीठ ऐसा करते वक्त मुड़ जाती है और स्पाइल इंजरी भी हो जाती है, लेकिन माइकल जैक्सन तो आम इंसान थे ही नहीं।
डॉक्टर्स का कहना है कि ज्यादातर डांसर्स घुटनों को मजूबत बनाकर 25 से 30 डिग्री तक झुक जाते हैं लेकिन माइकल जैक्सन 45 डिग्री तक झुकते थे जो कि देखने में इस दुनिया के बाहर सा लगता है। डॉक्टरों का कहना है कि माइकल जैक्सन ने अपने घुटने की मांसपेशियां बेहद मजबूत बना रखी थीं, जिस कारण वह इस मूव को कर पाते थे। हालांकि डॉक्टर्स ने बताया कि उसे करने की कोशिश करते हुए कई डांसर्स चोटिल हो जाते हैं और उनके पास नई तरह की स्पाइनल इंजरी लेकर आते हैं।
Related Posts
Comments are closed.