न्यूज़ डेस्क : एमजी मोटर्स (MG Motors) ने आज भारत में अपनी पहली कार हेक्टर (Hector) लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस कार की कीमत 12.18-16.88 लाख रुपये के बीच रखी है। इस मॉडल की डिलिवरी अगले महीने के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। हेक्टर देश में कंपनी की पहली कार है। कंपनी की इस साल बैट्री से चलने वाली एसयूवी ‘ईजेडएस’ को भी बाजार में उतारने की योजना है।
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि 10,000 वाहनों के लिए बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘ग्राहकों ने मूल्य जाने बिना जिस स्तर पर बुकिंग कराई है, उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि हैक्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।’ एमजी मोटर गुजरात के हालोल में विनिर्माण संयंत्र लगाने सहित देश में कारोबार को स्थापित करने में पहले ही 2,200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। कंपनी का लक्ष्य अगले चार साल में कुल-मिलाकर 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की है।
कंपनी ने इसकी बुकिंग 50,000 रुपये के अमाउंट पर पहले ही शुरू कर दी थी। हेक्टर एक मिड-साइज एसयूवी है। यह एमजी मोटर्स की भारत में पहली इंटरनेट कार होगी। कंपनी जल्द ही अपने डीलरशिप पर हेक्टर को भेजना शुरू कर देगी।
ये है खासियत
कंपनी ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए हेक्टर की डिज़ाइन और फीचर्स पर ख़ासा ध्यान दिया है। यह कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आएगी। इनमें 10.8-इंच का बड़ा वर्टीकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ई-सिम सुविधा, इंटरनेट कनेक्टिविटी और मोबाइल रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। हेक्टर के इस मोबाइल रिमोट कंट्रोल फीचर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये कार का सनरूफ और टेलगेट खोलने, डोर लॉक/अनलॉक करने और एसी ऑन/ऑफ करने जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
– 10.4 इंच का टचस्क्रीन वाला इंटरनेट सिस्टम है इसमें
एमजी हेक्टर
एमजी हेक्टर एक मिड-साइज एसयूवी (SUV) है। cardekho.com के मुताबिक भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन से होगा। हेक्टर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसमें 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल (एमटी) और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक (डीसीटी) दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में आएगा। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाला हेक्टर का यह पेट्रोल इंजन 48-वोल्ट के माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी उपलब्ध होगा। डीजल यूनिट के तौर पर इसमें 2.0-लीटर का इंजन मिलेगा। यह इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) के साथ ही उपलब्ध होगा।
एमजी हेक्टर | पेट्रोल | डीजल |
इंजन | 1.5-लीटर | 2.0-लीटर |
पावर | 143पीएस | 170पीएस |
टॉर्क | 250एनएम | 350एनएम |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड एमटी/डीसीटी | 6-स्पीड एमटी |
माइलेज (किमी/लीटर में) | 14.16 (एमटी)/ 13.96 (डीसीटी)/ 15.81 (हाइब्रिड) | 17.41 |
ये है इसके फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज़ से हेक्टर के सभी वेरिएंट में दो फ्रंट एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफायर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, टॉप वेरिएंट में सनरूफ, हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, पावर टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा और कुल 6-एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
रिएंट | पेट्रोल-मैनुअल गियरबॉक्स | पेट्रोल-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स | हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअल गियरबॉक्स | डीजल-मैनुअल गियरबॉक्स |
स्टाइल | ✓ | ☓ | ☓ | ✓ |
सुपर | ✓ | ☓ | ✓ | ✓ |
स्मार्ट | ☓ | ✓ | ✓ | ✓ |
शार्प | ☓ | ✓ | ✓ | ✓ |
(इन्पुट – एजेंसी)
Comments are closed.