अलंकरण समारोह में सम्मानित हुए माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के मेधावी।

न्यूज़ डेस्क : छात्र-छात्राओं में अनुशासन तथा नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ,इंदौर में आयोजित छात्र परिषद् अलंकरण समारोह में छात्र परिषद्के नव निर्वाचित सदस्यों को उनके पद तथा कर्तव्यों के अनुपालन की शपथ दिलायी गयी।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलीन राष्ट्रीय सुरक्षा ए ब्लेक कैट कमांडो औऱ एक हथियार बंद ब्रिगेड समूह के संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ,सोमालिया में मानवीय और नागरिक मामलों में अधिकारी के रूप में पोस्टिंग करने वाले भारतीय इतिहास के पहले स्काई मार्शल है। कर्नल निखिल दीवान जी,प्रधानाचार्या धरम वर्मा,सीईओ सर्, उप प्रधानाचार्य द्वारा सरस्वती का पूजन एवं दीपक प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

 

तत पश्चात प्रधनाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मोटिवेशनल डांस का शानदार प्रदर्शन हुआ। निर्वाचित सदस्यों को उनके पद व किये जाने वाले कर्तव्यों के अनुपालन की शपथ दिलवायी तथा बैजेस प्रदान किये। राष्ट्रगान के साथ ही अलंकरण समारोह का समापन हुआ।

Comments are closed.