हैदराबाद : टीम इंडिया के नये सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपनी डेब्यू सीरीज में ही मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड हासिल करने वाले भारत के चौथे और विश्व के दसवें खिलाड़ी बन गये हैं शॉ ने दो मैचों की सीरीज में 3 बार बल्लेबाजी की जिसमें एक शतक और एक अर्द्धशतक के साथ कुल 237 रन बनाए।
उनका औसत इस समय 118.5 का है जो फिलहाल सबसे अधिक है। राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में पृथ्वी ने 134 रनों की पारी खेली थी और वह पहले ही टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गये थे।
वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी पृथ्वी ने शानदार खेल दिखाया और केवल 53 गेंद में 70 रनों की आक्रामक पारी। इसके बाद दूसरी पारी में नाबाद 33 पारी खेलकर भारतीय टीम को विजयी शॉट के साथ जीत दिलाई।
इससे पहले 2011 में रविचंद्रन अश्विन और 2013 में रोहित शर्मा को डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द सीरीज मिला था।
मैच के बाद शॉ ने कहा, ” टीम के लिए मैच को खत्म करना, मेरे लिए यह खुशी का पल है। मैंने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली और 2-0 से जीती, वह भी मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार के साथ।
” शॉ ने कहा, “टीम में अब कोई जूनियर और सीनियर नहीं रह गया है। हर कोई परिवार के सदस्य जैसा है। अगले पल में क्या होगा, इसका मुझे नहीं पता लेकिन मैं इस पल का आनंद ले रहा हूं।”
पहली ही सीरीज में अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी
सौरव गांगुली बनाम इंग्लैंड, 1996
जैक्स रुडॉल्फ बनाम बांग्लादेश, 2003
स्टुअर्ट क्लार्क बनाम साउथ अफ्रीका, 2006
अजंता मेंडिस बनाम इंडिया, 2008
रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, 2011
वर्न फिलैंडर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2011
जेम्स पैटिन्सन बनाम न्यूजीलैंड, 2011
रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, 2013
मेहेदी हसन बनाम इंग्लैंड, 2016
पृथ्वी शॉ वी वेस्टइंडीज, 2018 ।
Comments are closed.