मेघदूत एरोबिक्स क्लब के सदस्यों द्वारा अपने गुरुजनो का सम्मान किया गया

न्यूज़ डेस्क : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज मेघदूत एरोबिक्स क्लब के सदस्यों द्वारा अपने गुरुजनो का तिलक व श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया साथ ही सभी सदस्यों द्वारा उज्जैन  रोड की जेल के आस पास के मैदान में सीड बॉल भी बेख़री गई !
क्लब सदस्य श्वेता खनूजा ने बताया कि गुरु का जीवन मे सब से ऊंचा स्थान होता है इस भावना के साथ आज मेघदूत एरोबिक्स क्लब में प्रशिक्षण देने वाले श्री गुरु राभरिया सर, डॉ सुरेंद्र वर्मा और राहुल गुरु का हम सभी ने सम्मान किया साथ ही पर्यावरण की रक्षा हेतु सीड बॉल भी जेल के आसपास बिखरी गई ! इस मौके पर क्लब की मनीषा, लता, महिमा ,नीना,रेखा, आरती व अन्य सदस्य मौजूद थी
 
 
 
 
 
 
 
 

Comments are closed.