महज सात साल की उम्र में डांस दीवाने विनर बने आलोक शॉ

एक : ऐसी उमर जिसमें कि बच्चा दौड़ने के साथ पढ़ना-लिखना सीखता है, यदि यह कहा जाए कि वो डांसरों को हराकर कोई शो का विजेता बन सकता है तो शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ है और वह भी टीवी शो डांस दीवाने के मंच पर।

जी हॉं, कोलकाता के महज 7 साल के आलोक शॉ ने टीवी के चर्चित रिऐलिटी शो डांस दिवाने में जीत हासिल की तो देखने वालों ने उनका स्वागत तालियों से किया। शनिवार को विनर बने आलोक शॉ को इस शो में डांस दीवाने की टाइटल के साथ एक ट्रॉफी और 10 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया।

खास बात यह है कि इस शो की जज मशहूर ऐक्ट्रेस और डांसर माधुरी दीक्षित थीं। शो के दौरान ही आलोक शॉ के प्रदर्शन से माधुरी खासी प्रभावित हुईं। शो में बताया गया कि आलोक जब 4 साल का था तब से डांस सीख रहा है और अब उसने सभी का दिल जीतकर यह सफलता हासिल की है।

धक-धक गर्ल माधुरी के अलावा इस शो के जूरी में शशांक खेतान और तुषार कालिया भी शामिल थे। शो को अर्जुन बिजलानी होस्ट कर रहे थे।

Comments are closed.