ज़ी टीवी पर मिलिए पीहू से, एक दोस्ताना मिजाज की भूत !

मिलिए पीहू से, एक दोस्ताना मिजाज की भूत !
ज़ी टीवी और एस्सेल विजन प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत ‘भूतू’ में एक 7 साल की प्यारी भूत के साथ उसकी मां की तलाश में शामिल हो जाइए, 21 अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार शाम 6.30 बजे

मुंबई। उसे खाना, खेलना, हंसना और अपनी उम्र के बाकी प्यारे बच्चों की तरह बिना किसी शर्त के प्यार करना अच्छा लगता है। वह यह देखकर सोच में पड़ जाती है कि उसकी फोटो पर माला क्यों चढ़ी है। उसकी मां ने उसे बताया था कि ऐसा उन्हीं लोगों के साथ किया जाता है जो मर चुके हों। वह खुद को बहुत अकेला महसूस करती है क्योंकि उसे कोई सुन या देख नहीं सकता।

ज़ी टीवी का नया प्राइमटाइम फिक्शन शो ‘भूतू’ अब दर्शकों को 7 साल की एक क्यूट भूत पीहू से मिलाने जा रहा है, जिसे खुद अपनी मौत के बारे में नहीं पता है और वह अपनी मां को ढूंढ़ रही है। पीहू और उसकी मां के बीच इतना गहरा रिश्ता है कि ईश्वर को भी इसके आगे झुकना पड़ता है और वे बाल कृष्ण के अवतार में पीहू का साथ देते हैं। वह पीहू को उसकी मां से मिलाने में उसकी मदद करते हैं और हमेशा उसके दोस्त और उसके मार्गदर्शक बने रहते हैं।

चूंकि वह किसी को भी दिखाई नहीं देती, इसलिए इस अकेलेपन में बाल कृष्ण ही उसे धीरज बंधाते हैं और उसका हौसला बनाए रखते हैं। बाल कृष्ण की इस दिव्य मदद से जल्द ही पीहू की मुलाकात शुचि से होती है, जो एकमात्र ऐसी लड़की है जो पीहू को देख और सुन सकती है। क्या शुचि की मदद से पीहू अपनी मां से मिलने का सपना पूरा कर पाएगी? 

एस्सेल विजन प्रोडक्शन्स के निर्माण में बना यह शो ज़ी बांग्ला के इसी नाम से बने एक शो पर आधारित है। यह शो मस्ती भरे पलों के साथ कुछ भावनात्मक पल भी दिखाता है, जिसमें दर्शक बारी-बारी से हंसते और रोते नजर आएंगे। इस शो का टाइटल ट्रैक मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने तैयार किया है और इसे ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ की प्रतिभागी रिया बिस्वास ने गाया है।

ज़ी टीवी के डिप्टी बिजनेस हेड दीपक राजाध्यक्ष कहते हैं, ‘‘हम ज़ी टीवी पर शाम 6.30 बजे पेश किए जा रहे इस कॉन्सेप्ट के लिए एस्सेल विजन के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं। इस शो में एक बेहद रोचक दुनिया दिखाई गई है जिसमें जिंदगी के बाद की काल्पनिकता, जिंदगी की वास्तविकता से मिलती है । ‘भूतू’ में एक मां और बेटी का गहरा रिश्ता है जो दर्शकों के दिलों के तार छेड़ देगा। साथ ही इसमें मनोरंजन के लिए जरूरी सारे मसाले भी हैं। हमें यकीन है कि इस अनूठे विचार, शानदार टीम और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ यह शो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।’’

इस शो में पीहू का रोल आर्शिया मुखर्जी निभा रही हैं, जो एक मस्ती भरी खुशमिजाज लड़की है। उसे अपनी उम्र के दूसरे बच्चों की तरह खाना, खेलना, हंसना और प्यार करना अच्छा लगता है। यहां फर्क सिर्फ इतना है कि वह किसी को भी नजर नहीं आती और इसलिए खुद को अक्सर अकेला महसूस करती है। खूबसूरत सना अमीन शेख इसमें फीमेल लीड शुचि का रोल निभाएंगी। शुचि एक स्वतंत्र और जिम्मेदार लड़की है जो अपने पिता की आर्थिक रूप से मदद करती है। जोश और जिंदगी से भरी शुचि एक बेफिक्र लड़की है और अपने मां-बाप की लाड़ली भी। बाल कलाकार विराज इसमें बाल कृष्ण की भूमिका में नजर आएंगे। एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला, पीहू की मां अनिंदिता बोस का किरदार निभा रही हैं। पीहू के पिता सुबोध बोस की भूमिका एक्टर समीर शर्मा निभाएंगे।

 

Comments are closed.