मेदांता – द मेडिसिटी ने इंदौर में रोबोटिक यूरोलाॅजी क्लिनिक लाॅन्च किया

मेदांता – द मेडिसिटी ने इंदौर में रोबोटिक यूरोलाॅजी क्लिनिक लाॅन्च किया l प्रोस्टेट कैंसर के मामले में मरीज़ों को बेहतर परिणाम देने के लिए मिनिमली इन्वेसिव रोबोटिक सर्जरी प्रारंभ की l

इंदौर, : सभी नागरिकों को विष्वस्तर की हेल्थकेयर प्रदान करने के अपने लक्ष्य के अनुरूप आज मेदांता-द मेडिसिटी ने इंदौर में अपने रोबोटिक यूरोलाॅजी क्लिनिक के लाॅन्च की घोशणा की। यह क्लिनिक यूरोलाॅजिकल समस्याओं से पीड़ित लोगों को जांच व परामर्ष के लिए अत्यधिक अनुभवी यूरोलाॅजिस्ट उपलब्ध कराएगा, यदि मरीज़ों को सर्जरी की जरूरत होगी तो उन्हें यहां पर प्रोस्टेट कैंसर के लिए मिनिमली इन्वेसिव रोबोटिक सर्जरी के बारे में भी परामर्ष व सहायता मिलेगी।

इस क्लिनिक की अध्यक्षता डाॅ. एनपी गुप्ता, चेयरमैन, किडनी एवं यूरोलाॅजी इंस्टीट्यूट, मेदांता-द मेडिसिटी, गुरुग्राम करेंगे। डाॅ. गुप्ता को इस क्षेत्र में चार दषकों से अधिक अनुभव है और उन्होंने भारत में सबसे अधिक संख्या में रोबोटिक सर्जरी की हैं।
इस मौके पर डाॅ. एनपी गुप्ता ने कहा, ‘‘यह अभियान नागरिकों को विष्वस्तरीय हेल्थकेयर प्रदान करने के हमारे लक्ष्य तथा इंदौर के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हम इस षहर में रोबोटिक यूरोलाॅजी क्लिनिक की जरूरत को समझते हैं ताकि हम मध्यप्रदेष के मरीज़ों को ज्यादा प्रभावषाली इलाज प्रदान कर सकें।’’

2020 तक भारत में प्रोस्टेट कैंसर के मामले 220 प्रतिषत तक बढ़ने की उम्मीद है। प्रोस्टेट कैंसर दूसरा सबसे व्यापक कैंसर है और यह पूरी दुनिया में कैंसर से होने वाली पुरुशों की मौतों का छठवां सबसे बड़ा कारण है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें जीवनषैली, खाने-पीने की आदतें तथा वातावरण षामिल हैं।

मेदांता सुपर स्पेषियल्टी हाॅस्पिटल, इंदौर में सीनियर कंसल्टैंट, यूरोलाॅजी, डाॅ. रवि नागर ने बताया, ‘‘रोबोटिक रेडिकल प्रोस्टेटेक्टोमी प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित मरीज़ों में प्रोस्टेट ग्रंथि निकालने का सबसे अधिक प्रचलित तरीका है। यह सर्जरी लैप्रोस्कोप-असिस्टेड रोबोटिक आम्र्स से की जाती है, जो सर्जरी के उपकरणों को संभालता है। परिणामस्वरूप इसमें कम दर्द होता है और कम खून निकलता है, क्योंकि इसमें बहुत छोटा चीरा लगाया जाता है और हर चीज रोबोट द्वारा नियंत्रित होती है। चीरा छोटा होने के कारण संक्रमण की सम्भावना कम होती है और मरीज़ को कम समय के लिए हाॅस्पिटल में रुकना पड़ता है, तथा स्वास्थ्यलाभ बहुत तेजी से होता है।’’
क्लिनिक के लाॅन्च के तहत हाॅस्पिटल ने मरीज़ों के लिए प्रोस्टेट हेल्थ जांच षिविर का आयोजन किया, जिन्हें डाॅ. एनपी गुप्ता व डाॅ. रवि नागर द्वारा विषेशज्ञ सलाह प्रदान की गई।

 

मेदांता – द मेडसिटी के बारे में
साल 2009 से अद्वितीय मरीज़-केंद्रित, व्यवहारिक व किफायती दृश्टिकोण के साथ हमने अपने नेतृत्व व उत्कृश्टता, समग्रता व साहस, दया व सेवा के गुणों के माध्यम से विष्वस्तरीय हेल्थकेयर प्रदान की है। हमने यह सहयोग, सीखने व इनोवेषन की संस्कृति के माध्यम से हासिल किया। गुरुग्राम में 43 एकड़ के परिसर में विस्तृत, हमारी मेडिकल सुविधाएं 2.1 मिलियन वर्गफीट में फैली हैं और यहां पर 22 से अधिक सुपरस्पेषियल्टीज़ व्यापक, एण्ड-टू-एण्ड केयर प्रदान करती हैं, जो अंतर्राश्ट्रीय स्तरों के अनुरूप हैं।

Comments are closed.