नई दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद सियासत गरम हो गई है l मायावती ने यह कदम आज उनको राज्यसभा में सहारनपुर दंगो पर सिर्फ 3 मिनट का टाइम बोलने के लिए मिला और वो कुछ देर और बोलना चाहती थी l परन्तु यह संभव नहीं होने पर वो राज्यसभा में ही अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए चली गई और बोला की वो अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी l इसके बाद उन्होने इस्तीफा दे दिया l हालाकि उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है और नामंजूर हो सकता है l
वही बिहार RJD प्रमुख लालू यादव ने इसे सियासी रंग दाते हुए कहा की वो मायावती को बिहार से राज्यसभा भेजंगे अगर मायावती चाहे तो l लालू ने कहा की बीजेपी दलितों का आवाज़ दबाना चाहती है वो दलित विरोधी पार्टी है l मायावती के साथ आज जो भी हुआ वह साफ़ बताती है की बीजेपी दलित विरिधि पार्टी है l उन्होने मायावती को उनकी इस बहादुरी के लिए बधाई दी और कहा की उनकी पार्टी उनकी साथ है l
वही बीजेपी ने मायावती के इस्तीफे को ड्रामा बताते हुए कहा की मायावती अपना जनाधार खो चुकी है और वो लोगो को गुमराह करना चाहती है परन्तु अब लोग गुमराह नहीं होंगे l साथ ही कहा की मायावती का कार्यकाल संसद के अगले सत्र में समाप्त हो रहा है , वो तो बस लोगो की सहानुभूति लेने के लिए ऐसा कदम उठाई है l
Comments are closed.