दस एक्सक्लुसिव लूक्स के साथ मैक्स फैशन ने पेश किए विंटर कलेक्शन

                  दस एक्सक्लुसिव लूक्स के साथ मैक्स फैशन ने पेश किए विंटर कलेक्शन

इंदौर: भारत के सबसे बडे फेमिली फैशन डेस्टिनेशन मैक्स फैशन ने आज मिसेज इंडिया गैलेक्सी की उप-विजेता भावना डांग और लैण्ड मार्क रिवार्ड कस्टमर्स के साथ टीआई माल में अपने विंटर कलेक्शन लांच को सेलिबे्रट किया ।
यह कलेक्शन शहरी जलवों के साथ स्लिक डिजाइंस और हाॅटेस्ट ट्रैण्डस के बारे में है जो शापर्स को अपने स्टाइल स्टेटमेंट को दोबारा लिखने के लिए ले जा रहे हैं। इसके साथ ही यह 90 के दशक की रिट्रो टेªण्ड को दोबारा प्रचलित किया हे जो सिटी और स्ट्रीट स्टाइल के फैशन के अनुपात में ग्लैमर का रंग भर देता है। यह फैशन सिटी कल्चर और युवापन का एक परफेक्ट ब्लेंड को बढचढ कर पेश करता है। 599 रूपए के अंदर 3000 से अधिक स्टाइल्स के साथ यह कलेक्शन शानदार कीमतों पर सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फैशन लेकर आया है।

मैक्स के फेबुलस विंटर कलेक्शंस से अभिभूत भावना डांग ने कहा कि ‘एक ब्राण्ड के रूप मेें मैक्स अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। सिटी स्ट्रीट और रेट्रो ट्रेण्डस का काम्बिनेशन पार्टी मूड को सजीव बनाए रखता है और अपने ग्राहको के बीच एक्साइटमेंट निर्मित करता है।‘‘
इस अवसर पर मैक्स फैशन के जनरल मैनेजर पियुष मोरजारिया ने कहा कि ‘‘पूरे भारत में एक्सक्लुसिव विंटर कलेक्शन की घोषणा करते हुए हम प्रसन्न हैं। यह सीजन अपने ग्राहकों को सुबह से लेकर शाम तक चुनने के विकल्प पेेेेश करने का है। सितारों, स्लोगंस, पैचेस और प्रिंट का खुबसूरत सामूहिक प्रभाव सर्दियों के मूड को सजीव बनाने के लिए तैयार किया गया है। हमारे ग्राहक इन लेटेस्ट ट्रेण्डस को अपने नजदीकी मैक्स स्टोर से शानदार कीमतों पर प्राप्त कर सकते हैं।‘‘

विंटर रेेंज की विशिष्टता
वूमन्सवियर
कलेक्शन चमकदार डैªसेस से लेकर वेलवेट सेपरेटस रात मे बाहर जाने के लिए एक चमकदार अनिवार्यता का सूचक है। क्लासिक फाल कलर्स की प्लेटस में ब्लेक, काॅपर, ब्रांझ, रेड, मेटालिक, ब्लू और मिलिट्री ग्रीन के साथ साथ सदाबहार डेनिम जिनकर विविधिता नए सिलवेट में प्रदर्शित की गई है।

 

इंडियनवियर
इंडियनवियर कलेक्शन लाल, इंडिगो, मस्टर्ड तथा स्पाइसी रगों की शान से रंगे हुए है। इनकी प्रेरणास्त्रोत है फ्युजन । पिं्रटस कलमकारी आर्ट से प्रेरित है तो परम्परागत कला से सजे लेयर्ड कुर्ते, मिडी और मैक्सी डैªसेस, श्रग्स और कवरअप्स भी पेश किए गए है।

मैन्सवियर
सिर से लेकर पैर तक डेनिम आज भी सबसे आगे है लेकिन इसे क्लासिक जींस और जैकेट के मिश्रण से अपडेट कर इसमें पेचेस को जोडकर नया लूक दिया गया है। एथेलेइजर अच्छी तरह गढे गए जाॅगर्स ओर स्नीकर्स पेश किए गए है जो अब केवल जिम तक ही सीमित नहीं रह गए है बल्कि आउटडोर वियरिंग में भी इनका चलन जोरों पर है।
किडसवियर
गल्र्स (2-8): खास मौकोे के लिए चमकदार डेªसेस और झालरदारी स्कर्टस से लेकर इजी शिक डै वियर के लिए स्लोगी टीज और पट्टेदार टयुनिक्स पेश किए गए हैं ।
लडके (2-8): बढते लडकों के लिए फंकी पैटेरस, प्रिंटस तथा बेजेस, कामो-पिं्रट जैकेटस तथा लूक-एट-मी एक्सेसरिज निश्चित ही इस सीजन उनके लिए डासिंग मोमेंट रचने वाली है।

 

Comments are closed.