मध्यप्रदेश में मज़बूत होती मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की पकड़

ऽ इंदौर के लगभग 43000 लोगों को अगले 5 वर्षों में स्वास्थ्य बीमा कवर देने की योजना
ऽ कंपनी के 2024-25 तक इंदौर में लगभग 4000 एजेंट सलाहकार हांेगे
ऽ कम्पनी की अगले 5 वर्षों में पॉलिसी की खरीद में 15 गुनी वृद्धि और कुल 30 करोड़ रु. प्रीमियम दर्ज करने की योजना
ऽ शहर के 34 नेटवर्क अस्पतालों और पूरे देश के 6000 से अधिक अस्पतालों में ग्राहकों को कैशलेस इलाज का लाभ
ऽ राष्ट्र स्तर पर इस वर्ष 45 अन्य शहरों में मैक्स बूपा की सेवा का आरंभ। आगामी दो वर्षों में कंपनी कार्यालयों की कुल संख्या 200 से अधिक करने की योजना

 

 

इंदौर, जनवरी , 2021: भारत की अग्रणी स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में एक मैक्स बूपा ने विकास के अगले चरण में इंदौर और मध्य प्रदेश के अन्य बाजारों में कारोबार विस्तार करने की घोषणा की है। कंपनी इंदौर में एक अन्य शाखा खोलने के साथ अगले पांच वर्षों में 43000 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य बीमा करने का लक्ष्य रखा है। मैक्स बूपा के ग्राहक इंदौर के 34 और पूरे देश के 6000 से अधिक नेटवर्क अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकते हैं और उन्हें 30 मिनट के अंदर कैशलेस क्लेम के लिए प्री-आॅथराइजेशन जैसे लाभ मिलेंगे जिससे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा अधिक सुलभ होगी।

 

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप ने लोगों को स्वास्थ्य बीमा की अहमियत का अहसास करा दिया है। स्वास्थ्य बीमा से बढ़ती महंगाई के बावजूद सभी के लिए अच्छा इलाज आसान हो जाता है। पूरे मध्य प्रदेश के बीमा एजेंटों के एक सर्वे से यह सामने आया है कि कोविड-19 आने के साथ स्वास्थ्य बीमा की मांग बहुत बढ़ी है। इसमें यह भी कहा गया है कि इंदौर के लोग स्वास्थ्य बीमा चाहते हैं पर बीमा प्रोडक्ट की स्पष्ट जानकारी का उन्हें अभाव है। मैक्स बूपा ने जन-जन के लिए स्वास्थ्य बीमा की आवश्यकता समझते हुए इंदौर और मध्य प्रदेश के अन्य बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है। कंपनी का मकसद पूरे क्षेत्र में विभिन्न प्रयासों से स्वास्थ्य बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

 

मैक्स बूपा अगले 5 वर्षों में इंदौर में पॉलिसी की खरीद में 15 गुनी वृद्धि और कुल 30 करोड़ रु. प्रीमियम दर्ज करने का लक्ष्य रखती है। कंपनी के 2024-25 तक इंदौर में लगभग 4000 एजेंट हांेगे। उनके लिए पर्याप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे और कंपनी शहर की महिलाओं और गृहिणियों को एजेंट बनने के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता के साथ आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी।

 

इंदौर और मध्य प्रदेश के अन्य बाजारांे में विस्तार की योजना के बारे में मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के निदेशक (रिटेल) श्री अंकुर खरबंदा ने बताया, ‘‘महामारी ने लोगों को स्वास्थ्य बीमा की अहमियत का अहसास करा दिया है। लोग स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए इसकी अनिवार्यता समझ गए हैं। यह अच्छा इलाज कराने और महंगे इलाज के खर्च से बचने दोनों दृष्टिकोणों से महत्वपूर्ण है। इसलिए स्वास्थ्य बीमा पाॅलिसी खरीदने की मांग बहुत बढ़ी है। हम महानगरों के साथ-साथ टियर 2 और 3 शहरों में भी स्वास्थ्य बीमा की मांग में बढ़ोतरी देख रहे हैं।

 

 

स्वास्थ्य बीमा की बढ़ती मांग देखते हुए मैक्स बूपा टियर 2 और 3 शहरों में भी कारोबार फैला रही है। इससे स्वास्थ्य बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ेगी और लोग इसके लाभ समझंेगे। मैक्स बूपा इस साल 45 अन्य शहरों में कार्यालय खोलेगी। कम्पनी की योजना अगले दो वर्षों में पूरे भारत में कार्यालयों की कुल संख्या 200 से अधिक करने की है। मध्य प्रदेश मैक्स बुपा के मध्य भारत का अभिन्न बाजार है, जिससे इस विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद है। मध्य प्रदेश के नए बाजारों में विस्तार करते हुए हम स्वास्थ्य बीमा की पहुंच और इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की योजना रखते हंै।’’

 

मैक्स बूपा का देश के सबसे विश्वसनीय ब्रांडों में बड़ा नाम है। कंपनी एक दशक से अधिक समय से लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा दे रही है। यह ग्राहकों की स्वास्थ्य सेवा संबंधी बदलती जरूरतों के अनुसार सस्ता, संपूर्ण स्वास्थ्य बीमा और खास बीमारियों के लिए विशेष बीमा उत्पादों की पूरी शृंखला पेश करती है। मैक्स बूपा के दमदार प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल हैं रीएश्योर जैसे इंडेम्निटी प्रोडक्ट – 100 प्रतिशत कैशलेस प्लान, हेल्थ कम्पेनियन, गोएक्टिव, हेल्थ प्रीमिया और हेल्थ पल्स। अन्य उत्पादों में शामिल हैं हेल्थ एश्योरेंस – मैक्स बूपा की निश्चित लाभ योजना जिसमें व्यक्तिगत दुर्घटना कवर, हॉस्पी कैश और क्रिटिकल बीमारी कवर और हेल्थ रिचार्ज – सुपर टॉप अप प्लान हैं। कंपनी प्रवेश स्तर के बीमा कवर जैसे आरोग्य संजीवनी और खास बीमारियों के लिए कोरोना कवच जैसी बीमा योजना भी देती है ताकि लोग अपने हिसाब से सही उत्पाद चुनें।

 

आज कम्पनी मध्य प्रदेश के 6 बाजारों में सेवारत है – इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सतना।

 

Comments are closed.