मुंबई । बीते सप्ताह शानदार तेजी दिखा चुके घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों की नजर भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति और घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़ों के साथ साथ प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे, मानसून की चाल, वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तीसरी द्विमासिक बैठक 31 जुलाई और 1 अगस्त को होगी। अगले सप्ताह एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आइडिया सेलुलर, टेक महिंद्रा, आईडीएफसी, श्री सीमेंट, बैंक ऑफ इंडिया, डाबर इंडिया, पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, वेदांत, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और मैरिको जैसी प्रमुख कंपनियों के नतीजे आएंगे।
वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिकी फेड रिजर्व ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला बुधवार को जारी करेगी। अमेरिका का ही जुलाई का गैर-कृषि वेतन आंकड़ा शुक्रवार (3 अगस्त) को जारी किया जाएगा।
Comments are closed.