नई दिल्ली । मंगलवार को दिनभर जहां तेज धूप और उमस ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को परेशान किया, वहीं बुधवार तड़के करीब 3 बजे के आसपास दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर आंधी-तूफान ने लोगों की नींद में खलल डालने के साथ उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं।
आंधी-तूफान के आते ही ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल हो गई, इससे एनसीआर के ग्रामीण इलाकों में लोगों को ज्यादा दिक्कत पेश आई। वहीं कई इलाकों में बारिश होने की भी सूचना है। अचानक मौसम में आए इस बदलाव के कारण दिल्ली के तापमान में काफी गिरावट महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में दिल्ली के साथ गुरुग्राम, नोएडा, सोनीपत, फरीदाबाद में बारिश की भविष्यवाणी की है।
जानकारी के मुताबिक, 2 बजे से तीन बजे के दिल्ली के साथ एनसीआर के विभिन्न इलाकों में तेज आंधी आई। इससे बिजली कट गई। तेज आंधी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिरे हुए हैं। ज्यादातर जगहों पर पेड़ों की टहनियां सड़कों पर गिरी हैं, जिससे वाहन चालकों को खासी दिक्कत आई। खासकर बुधवार सुबह दफ्तर के लिए निकले लोगों को गिरे पेड़ों की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने भी इस धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार दिन में भी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की आशंका है।
18 और 19 मई को लू चलने के आसार
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अब अगले एक सप्ताह तक आसमान लगातार साफ रहेगा। इस सूरत में धूप भी तेज खिलेगी और तापमान में भी इजाफा होगा। 18 और 19 मई को लू भी चलने के आसार हैं। जहां तक अगले कुछ दिनों के पूर्वानुमान का सवाल है तो बुधवार को आसमान साफ रहेगा।
Comments are closed.