एशियाई चैंपियनशिप : जापानी मुक्केबाज को हराकर खिताब से एक कदम दूर मैरीकॉम

वियतनाम : पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (48 किलो) ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पांचवें स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीं, सोनिया लाथेर (57) ने भी खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.

भारत के लिए हालांकि आज का दिन निराशाजनक भी रहा जब चार बार की स्वर्ण पदक विजेता एल सरिता देवी (64 किलो) को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. सरिता देवी सेमीफाइनल में चीन की दोउ डैन से हार गईं. सरिता के अलावा प्रियंका चौधरी (60 किलो), लोवलिना बोरगोहेन (69 किलो), सीमा पूनिया (81 किलो से अधिक) और शिक्षा (54 किलो) को भी सेमीफाइनल में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

मैरीकॉम ने जापान की सुबासा कोमुरा को 5-0 से हराया. वह छह में से पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं. फाइनल में उनका सामना उत्तर कोरिया की किम हयांग मि से होगा. हयांग ने मंगोलिया की एन म्यांगमारदुलाम को मात दी. फाइनल जीतने पर यह 48 किलोवर्ग में उनका पहला एशियाई स्वर्ण होगा.

राज्यसभा सांसद, ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता 35 साल की मैरीकॉम 5 साल तक 51 किलो वर्ग में भाग लेने के बाद 48 किलोवर्ग में लौटी हैं.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.