नई दिल्ली : मारुती सुजुकी ने मई 2019 में अपनी कारों के उत्पादन को 18 फीसद से भी ज्यादा घटा दिया है। भारत की दिग्गज कार निर्माता की तरफ से यह लगातार चौथी बार है, जब कंपनी ने अपनी वाहनों के प्रोडक्शन को घटाया है। मारुती सुजुकी ने मई 2018 में कुल 1,84,612 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था। मई 2018 के मुकाबले कंपनी के उत्पादन में 18.1 फीसद की गिरावट आई है, जहां कंपनी ने मई 2019 में केवल 1,51,188 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है। इन यूनिट्स में मारुती सुजुकीi की सुपर कैर्री LCV भी शामिल है। मारुती सुजुकी ने सभी सेगमेंट्स की प्रोडक्शन को घटा दिया है। इनमें पिछले महीने ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट और छोटी कारें भी शामिल हैं।
ने अपनी पैसेंजर वाहनों के प्रोडक्शन में 18.88 फीसद की कमी की है। खास बात यह है कि इन वाहनों में Alto, Swift और Dzire जैसे बेस्ट सेलिंग कारें भी शामिल हैं। मारुती सुजुकी ने मई 2018 में कुल 1,82,571 पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन किया था। जबकि, मई 2019 में कंपनी ने केवल 1,48,095 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया बात करें कॉम्पैक्ट सेगमेंट कार्स की तो कंपनी ने मई 2019 में 9.54 फीसद की कटौती करते हुए 84,705 यूनिट्स का प्रोक्शन किया है। जबकि, मई 2018 में कंपनी ने 93,641 कॉम्पैक्ट कारों का प्रोडक्शन किया था।
वहीं, मारुती सुजुकीi ने यूटिलिटी वाहनों में 3.21 फीसद की कटौती करते हुए मई 2019 में 24,748 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है। मई 2019 में 25,571 यूटिलिटी वाहनों का प्रोक्शन हुआ था। इतना ही नहीं कंपनी ने वैन्स की प्रोडक्शन में पिछले साल के मुकाबले 34.99 फीसद की है। मई 2018 में 16,819 यूनिट्स के मुकाबले मई 2019 में कंपनी ने 10,934 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है।
मारुती सुजुकी ने अप्रैल 2019 में अपना 10 प्रोडक्शन घटाया था। वहीं, मार्च 2019 में कंपनी ने 20.9 फीसद प्रोडक्शन कम किया था। जबकि, फरवरी 2019 में कंपनी के प्रोडक्शन में 8 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।
Comments are closed.