नई दिल्ली: आईएसएसएफ वर्ल्डकप में भारत ने एक और स्वर्ण जीता है. प्रतियोगिता गुवादालाजारा (मैक्सिको) में चल रही है, इसमें भारत की मनु भाकर ने प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है.16 साल की किशोरी भाकर ने रविवार रात हुए फाइनल में 237.5 पॉइंट का स्कोर किया. मैक्सिको की अलेजांड्रा जावला वाजक्यूज ने रजत जीता जबकि कांस्य पदक फ्रांस की केलीन गोबरविले के हिस्से में आया.
🇮🇳 INDIA!!
🇲🇽 MEXICO!!
🇫🇷 FRANCE!!#ISSFWC pic.twitter.com/PtZrTCLFPo— ISSF (@ISSF_Shooting) March 5, 2018
इससे पहले, भारत के शाहजर रिजवी ने चैंपियनशिप की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. रिजवी ने शनिवार की शाम टूर्नामेंट के पहले दिन फाइनल मुकाबले में 242.3 कर रिकॉर्ड स्कोर बनाया. रिजवी ने ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी के क्रिस्टियन रीत्ज को मात दी थी. रीत्ज को 239.7 के स्कोर के साथ रजत से ही संतोष करना पड़ा था.
What a start for India 🇮🇳!
Gold, bronze and a new World Record! #ISSFWC pic.twitter.com/iMcooxtVpH
— ISSF (@ISSF_Shooting) March 3, 2018
भारत के ही जीतू राय ने 219 के स्कोर के साथ इस मुकाबले का कांस्य पदक जीता था. इस इवेंट के फाइनल में प्रवेश करने वाले तीसरे भारतीय निशानेबाज ओम प्रकाश मिथारवल 198.4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रहे थे.
Comments are closed.